Katni Information: सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कटनी की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों, गोदामों पर दी दबिश, कर चोरी की जांच

Latest NewsKatni Information: सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कटनी की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों, गोदामों पर दी दबिश, कर चोरी की जांच

सेंट्रल जीएसटी कटनी की टीम ने आज शहर में आहूजा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान व गोदाम में पहुंची। इस दौरान कर चोरी की आशंका में उन्होंने दस्तावेजों की जांच की। जीएसटी की छापे की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 07:22:26 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 07:26:59 PM (IST)

आहूजा इलेक्ट्रानिक्स की दुकान पर मौजूद सेंट्रल जीएसटी की टीम।

नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। सेंट्रल जीएसटी कटनी की टीम ने शनिवार को शहर की एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के प्रतिष्ठानों और गोदामों में कर अपवंचन की आशंका को लेकर जांच शुरू की। प्रतिष्ठानों में दोपहर से लेकर देर शाम तक टीम ने दस्तावेज खंगाले। जांच के बाद सामने आ पाएगा कि व्यापारी ने कितने की कर चोरी की है।

सेंट्रल जीएसटी सहायक आयुक्त राजेश पुराविया की अगुवाई में अलग-अलग टीमों ने फर्म की दुकानों व गोदामों की जांच शुरू की, जिसमें बरही रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के साथ ही गोदाम और माधनगर की दुकान व गोदाम में टीमों ने छापामार कार्रवाई की। दुकानों में आधी शटर बंद कर टीम जांच करती रही।

जीएसटी के छापे की खबर लगते ही आसपास संचालित इलेक्ट्रानिक्स फार्मा के संचालकों में भी हड़कंप की स्थिति रही। दोपहर से लेकर देर शाम तक अलग-अलग टीमें बरही रोड व माधवनगर में फर्म के दस्तावेजों की जांच करती रहीं, जिसमें आवक-जावक के साथ कितना कर फर्म ने जमा कराया है, इसकी जानकारी अधिकारियों ने ली।

लाखों रुपए के हेरफेर की आशंका

बताया जाता है कि फर्म नामी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की सामग्री बेचती है और जांच में लाखों रुपए का कर अपवंचन सामने आने की संभावना है। सहायक आयुक्त पुराविया ने बताया कि अभी जांच शुरु की गई और दस्तावेज, लेन-देन आदि की जांच की जा रही है, जिसके बाद सभी स्थानों से मिली जानकारी एक एकत्र कर गणना की जाएगी। उसके बाद जो भी कर अपवंचन सामने आएगा, उसके हिसाब से फर्म पर कार्रवाई की जाएगी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles