Jaspur Information : एटीएम मशीन के रूपये का गबन करने के आरोपितों को कारावास की सजा

Jaspur Information : एटीएम मशीन के रूपये का गबन करने के आरोपितों को कारावास की सजा

Jaspur Information : एटीएम मशीन में रूपये लोड करने के लिए नीजि कंपनी द्वारा नियुक्त दो आपरेटरों को जिला न्यायालय ने 6 6 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार आरोपित देवनारायण यादव और हेमानंद यादव,सेक्युर वैल्यू इंडिया लिमिटेड में एटीम आपरेटर का कार्य करते थे।

By RAVINDRA KUMAR THAWAIT

Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 09:55:18 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 09:55:18 PM (IST)

नईदुनिया न्यूज,जशपुरनगर: एटीएम मशीन में रूपये लोड करने के लिए नीजि कंपनी द्वारा नियुक्त दो आपरेटरों को जिला न्यायालय ने 6 6 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार आरोपित देवनारायण यादव और हेमानंद यादव,सेक्युर वैल्यू इंडिया लिमिटेड में एटीम आपरेटर का कार्य करते थे। शहर के आईडीएफसी बैंक,डाकघर और अन्य एटीएम मशीन में लोड करने के लिए मिले नगदी को लोड करने के दौरान दोनों आरोपितों ने 18 लाख 48 हजार रूपये का गबन किया था।

एटीएम मशीन से आहरित रकम और लोड किये गए रकम के मिलान होने पर,आरोपितों के इस करतूत का भांडा फूटा था। कंपनी के अस्टिेंट मैनेजर जयप्रकाश की सोनवानी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरूद्व धारा 409,420,109,34 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व करते हुए 27 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपितों ने गबन किये गए रकम को इलाज कराने,शादी,जुआ और ट्रेक्टर खरीदने में खर्च करना बताया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपित हेमानंद यादव से 70 हजार रूपये नगद और एक ट्रेक्टर और देवनारायण यादव से 30 हजार रूपये नगद जब्त किया था।

दोनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज कर,पुलिस ने न्यायालय में आरोपितों के खिलाफ अभियोग पत्र दाखिल किया था। अभियोग पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार चौहान ने आरोपित हेमानंद यादव और देवनारायण यादव को 6 साल कठोर कारावास और 5 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड ना चुकाने पर आरोपितों को 6 माह का अतिरिक्त सजा भुगतना पड़ेगा।