Iran President Election 2024: ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, मसूद और जलीली के बीच टक्कर, 5 जुलाई को चुनाव

Latest NewsIran President Election 2024: ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, मसूद और जलीली के बीच टक्कर, 5 जुलाई को चुनाव

Iran President Election 2024: ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को निर्धारित 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले हैं। इसके कारण शीर्ष वोट पाने वाले दो उम्मीदवारों के बीच 5 जुलाई को फिर मुकाबला होगा। चुनाव में सुधारवादी उम्मीदवार मसूद पेजेशकियान का मुकाबला कट्टरपंथी पूर्व परमाणु वार्ताकार सईद जलीली से होगा।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 06:05:02 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 06:08:48 PM (IST)

उम्मीदवार मसूद पेजेशकियन अपना वोट डालते हुए। फोटो-ISNA

एजेंसी, नई दिल्ली। Iran President Election 2024: ईरान में शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला है। किसी भी प्रत्याशी को 50 फीसदी मत नहीं मिलने के बाद अब 5 जुलाई को दोबारा वोटिंग होगी। इसमें सबसे अधिक वोट हासिल करने वाले सईद जलीली और मसूद पजशकियान के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

खबर अपडेट की जा रही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles