IND Vs SA Remaining 2024: इंदौर सहित देशभर में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न, सड़कों पर नाच रहे लोग, जमकर की आतिशबाजी

SportsIND Vs SA Remaining 2024: इंदौर सहित देशभर में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न, सड़कों पर नाच रहे लोग, जमकर की आतिशबाजी

भारत की जीत के बाद लोगों में जश्न का माहौल है। आखिर, लोग खुश भी क्यों ना हों, यह मौका 17 साल बाद उनके जीवन में आया है। भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथों में उठाएगी।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 12:36:31 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 12:48:42 AM (IST)

सड़क पर उतरकर नाचते लोग।

खेल डेस्क, इंदौर। भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को करीबी मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। भारत ने अफ्रीका को 7 रन से पटखनी दे दी। इस जीत के बाद इंदौर सहित देश भर में जश्न का माहौल है। लोग सड़कों पर उतकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे हैं। जमकर आतिशबाजी हो रही है।

इंदौर के राजवाड़ा में खुशी से झूमते लोग

naidunia_image

लोगों ने जमकर इंदौर के राजवाड़ा में आतिशबाजी की। इस दौरान उनके हाथों में तिरंगा झंडा भी था।

naidunia_image

महाराष्ट्र के मुंबई में लोग मरीन ड्राइव पर भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जश्न मनाते देखे गए। इस दौरान सभी लोग खुशी से नाच रहे थे।

जम्मू में जीत का जश्न

जम्मू में लोगों ने भारतीय टीम की जीत के बाद जमकर जश्न मनाया। आपको बता दें कि भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

इंडिया गेट पर जीत के जश्न में डूबे लोग

दिल्ली के इंडिया गेट के पास फैंस ने भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को करीबी मुकाबले में हराया है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles