IND vs SA Last: विराट ने खेली धांसू पारी, फिर भी अर्धशतक ठोककर नहीं लहराया बल्ला… आखिर वजह क्‍या थी?

CricketIND vs SA Last: विराट ने खेली धांसू पारी, फिर भी अर्धशतक ठोककर नहीं लहराया बल्ला… आखिर वजह क्‍या थी?
हाइलाइट्स

विराट कोहली ने पहले ही ओवर में तीन चौके लगाए.हालांकि बाद में 44 गेंदों तक विराट के बैट से कोई चौका नहीं आया.अंत में विराट कोहली ने फिर जमकर चौके-छक्‍के लगाए.

नई दिल्‍ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल पिच पर खेले जा रहे टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने धांसू पारी खेली. उन्‍होंने छह चौकों और दो छक्‍कों की मदद से  59 गेंदों पर 76 रन बनाए. इस वर्ल्‍ड कप में यह किंग कोहली का पहला अर्धशतक है. इससे पहले वो पूरे टूर्नामेंट के दौरान जूझते नजर आए. एक वक्‍त पर टीम इंडिया ने मैच में 34 रन पर ही अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विराट ने रन बनाने की जिम्‍मेदारी उठाई और अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने अर्धशतक बनाने के बाद भी अपना बल्‍ला नहीं लहराया.

मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ जो विराट ने मैच में टीम की नैया पार लगाने के बावजूद भी बल्‍ला नहीं उठाया. इसके पीछे की वजह भी काफी अहम है. दरअसल, विराट ने मुकाबले में भले ही टीम को संभाला लेकिन उन्‍होंने बेहद धीमी गति से रन भी बनाए. अर्धशतक से पहले कुछ ओवरों में वो बड़े शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे. लगातार 44 गेंदों तक विराट कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए. यही वजह है कि शायद विराट इस मुश्किल मैच में खुद से निराश थे.

विराट कोहली ने अर्धशतक बनाने के बाद 18वें ओवर की पहली गेंद पर कगिसो रबाडा के खिलाफ अर्धशतक लगाया. इससे पहले आखिरी बाउंड्री उनके बैट से चौथे ओवर की चौथी गेंद पर केशव महाराज के खिलाफ आई थी. विराट ने हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद एक के बाद एक आतिशी पारी खेली. 18वें ओवर में उन्‍होंने एक छक्‍का और चौका लगाया. इसके बाद अगले ही ओवर में उन्‍होंने फिर एक छक्‍का और चौका लगाया. विराट मैच में 69 गेंदों पर 76 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हुए.

FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 21:47 IST

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles