IND Vs SA Closing 2024 Stay: टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से आज भिड़ेगा भारत, दोनों टीमों के पास बिना मैच हारे चैंपियन बनने का मौका

SportsIND Vs SA Closing 2024 Stay: टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से आज भिड़ेगा भारत, दोनों टीमों के पास बिना मैच हारे चैंपियन बनने का मौका

India Vs South Africa T20 Closing Stay 2024: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रात 8 बजे से टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं। इससे पहले दोनों टीमें कभी वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं भिड़ी हैं।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 04:40:46 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 05:42:10 PM (IST)

India Vs South Africa T20 Closing

HighLights

  1. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा भारत।
  2. 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका।
  3. बारिश हुई तो रिजर्व डे पर होगा फाइनल मैच।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। India Vs South Africa T20 Closing Stay 2024: टी20 विश्व कप 2024 के 55 मैचों का सफर आज (शनिवार) अपने अंजाम तक पहुंचेगा। बारबाडोस में फाइनल मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका के टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें अब तक एक भी मैच हारे बिना फाइनल में पहुंची हैं।

टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब सीजन की दो अजेय टीमें ट्रॉफी के लिए टक्कर लेंगी। जंग बड़ी है, लेकिन फाइनल मैच में आंकड़े नहीं प्रदर्शन मायने रखेगा, जो टीम फाइनल जीतेगी ट्रॉफी उसी की होगी। भारत या दक्षिण अफ्रीका जो भी टीम जीतेगी वो बिना एक भी मैच हारे विश्व कप जीतने का नया रिकॉर्ड बना देगी।

अगर टीम इंडिया जीती तो यह उसकी 11 साल बाद पहली ICC ट्रॉफी होगी। टीम ने आखिरी बार 2013 में इंग्लैंड को 5 रनों हराकर चैम्पियंस ट्ऱॉफी जीती थी। भारत 17 साल बाद टी20 विश्व कप ट्रॉफी घर लाएगी, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

#WATCH | Visuals from exterior Kensington Oval Barbados Stadium, Barbados, the place India will face South Africa within the remaining match of the T20 World Cup. pic.twitter.com/f1yx3EndoI

— ANI (@ANI) June 29, 2024

इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराकर की। कनाडा के साथ मैच धूल गया। इसके बाद भारत ने सुपर-8 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराकर फाइनल की टिकट पक्की की।

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर बनाई फाइनल में जगह

ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल को पटखनी दी। सुपर-8 में अमेरिका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया। सेमीफाइनल में अफ्रीका ने अफगानिस्तान टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

अगर बारिश हुई तो रिजर्व डे में होगा मैच

टी20 विश्व कप बारिश के कारण प्रभावित रहा है। ग्रुप राउंड में तीन मैचों बरसात के कारण गेंद फेंकी नहीं गई। सेमीफाइनल मैचों में भी वर्षा बाधा बनी। अब फाइनल में भी बारिश होने की संभावना है। हालांकि फाइनल मैच के लिए रविवार को रिजर्व डे रखा गया है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

रोहित शर्मा बनाम मार्को यानसेन

रोहित शर्मा को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन परेशान कर सकते हैं, जो टूर्नामेंट में 6 विकेट झटक चुके हैं। हालांकि अब तक हिटमैन यानसेन के खिलाफ 113 रन बना चुके हैं और एक बार आउट हुए हैं।

विराट कोहली बनाम कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा 12 विकेट ले चुके हैं। विराट कोहली को कगिसो 13 पारियों में चार बार पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह बनाम क्विंटन डिकॉक

दक्षिण अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक 204 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उनके सामने जसप्रीत बुमराह होंगे। बुमराह टूर्नामेंट में 13 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने डिकॉक को 1 बार आउट किया है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ड्रीम11 टीम

विकेट- ऋषभ पंत, क्विंटन डीकॉक (उपकप्तान)

कप्तान- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, मार्को यानसेन, हार्दिक पंड्या

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, केशव महाराज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles