IND vs SA Closing: सूर्यकुमार का कैच बना मैच का टर्निंग पॉइंट, फैंस बोले- भाई ने कैच नहीं वर्ल्ड कप पकड़ा है, देखें वीडियो

SportsIND vs SA Closing: सूर्यकुमार का कैच बना मैच का टर्निंग पॉइंट, फैंस बोले- भाई ने कैच नहीं वर्ल्ड कप पकड़ा है, देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव के एक कैच ने दक्षिण अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया। डेविड मिलर के शानदार शॉट को सूर्यकुमार ने कैच में बदल दिया। यह केवल एक कैच नहीं था, क्यों कि उसको देखकर हर कोई बोल रहा था कि सूर्यकुमार ने कैच नहीं बल्कि वर्ल्डकप पकड़ा है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 01:09:18 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 01:13:07 AM (IST)

सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच।

खेल डेस्क, इंदौर। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत की शानदार जीत ने हर भारतीय का दिल खुश कर दिया है। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी। इस मैच का रुख बदलने वाला सूर्य कुमार यादव का कैच रहा। उनके कैच ने टीम इंडिया की जीत को पक्का कर दिया।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर रही। मैच आखिरी के 20 ओवर तक खिंच रहा था। इस दौरान भारत के सामने साउथ अफ्रीका मजबूत नजर आ रही थई। डेविड मिलन ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर उठा कर खेल दिया। गेंद सिक्स के लिए जा रही थी, लेकिन एंट्री हुई सूर्यकुमार यादव की। उन्होंने डेविंड मिलर का शानदार कैच पकड़ लिया।

डेविंड मिलर के बाद टूटा अफ्रीका का सपना

कैच नहीं वर्ल्ड कप पकड़ा है भाई #suryakumaryadav ❤🇮🇳🔥#IndiaVsSApic.twitter.com/ifGWG07IqG

— Er. Jitendra yadav (@jityadav143) June 29, 2024

डेविड मिलर के आउट होते ही साउथ अफ्रीका को अपनी हार नजर आने लगी। हार्दिक पांड्या ने फिर अफ्रीकी बल्लेबाजों को दूसरा मौका नहीं दिया। साउथ अफ्रीका को 6 गेंदों में 16 रन चाहिए थे, लेकिन पांड्या ने किफायती गेंदबाजी कर केवल 9 रन ही दिए। भारत ने अफ्रीका से यह मैच 7 रन से जीत लिया।

17 साल बाद भारत आ रही है विश्व कप की ट्रॉफी

आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने का सपना भारत का 17 साल बाद पूरा हुआ। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पाकिस्तान को हराकर यह मुकाम हासिल किया था। 2014 में भी एक मौका आया था, लेकिन भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। 17 साल बाद यानि कि 29 जून 2024 को भारत ने कोई गलती नहीं की और विश्व कप की ट्रॉफी भारत आ रही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles