Delhi Liquor Coverage Case: शराब घोटाले में सीबीआई की अर्जी मंजूर, सीएम केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

NationalDelhi Liquor Coverage Case: शराब घोटाले में सीबीआई की अर्जी मंजूर, सीएम केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Delhi Excise Coverage Case: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शराब नीति मामले में सीबीआई ने 26 जून को केजरीवाल को अरेस्ट किया था। तीन दिन की कस्टडी के बाद उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया गया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 05:04:20 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 05:04:20 PM (IST)

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में भेजे गए।
  2. शराब नीति केस में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
  3. पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में हैं।

एएनआई, नई दिल्ली। Delhi Liquor Coverage Case: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सुनवाई के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सीएम केजरीवाल की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अरविंद केजरीवाल को अब 12 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल की तीन दिन की हिरासत अवधि खत्म होने के बाद शनिवार को सीबीआई ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जस्टिस सुनैना शर्मा ने केजरीवाल को जेल भेजने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा और 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत का आदेश सुनाया।

जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

अरविंद केजरीवाल को शराब नीति में अनियमितताओं के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अरेस्ट किया था। 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सीएम को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत दी थी, जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles