रोहित-कोहली का आखिरी T20I मैच! भारत के 3 सितारे शायद ही दिखें अगले वर्ल्ड कप में

Cricketरोहित-कोहली का आखिरी T20I मैच! भारत के 3 सितारे शायद ही दिखें अगले वर्ल्ड कप में

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के लिए 29 जून ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. इस दिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच होना है. भारत तीसरी बार और दक्षिण अफ्रीका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. 37 साल के रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान पहला वर्ल्ड कप जीतने का मौका है.  यह रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप भी माना जा रहा है. संभावना है कि इसके बाद ये दोनों क्रिकेटर वनडे और टेस्ट मैचों में फोकस करेंगे. अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बतौर खिलाड़ी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. रोहित शर्मा 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम के सदस्य थे. 35 साल के विराट कोहली उस टीम के सदस्य रह चुके हैं, जिसने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. हालांकि, विराट और रोहित बतौर कप्तान वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए. विराट तो कब की कप्तानी छोड़ चुके हैं. रोहित शर्मा अभी कप्तान हैं. माना जा रहा है कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी नहीं करेंगे. ऐसे में यह आईसीसी ट्रॉफी जीतने का बतौर कप्तान उनके लिए आखिरी मौका है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ही भारत की टी20 टी2 से दूरी बना ली थी. इन दोनों ने ही भारत के लिए तकरीबन डेढ़ साल के बाद 2024 में पहला टी20 मैच खेला. वजह- साफ है कि भारत के कई खिलाड़ी उस वक्त चोटिल चल रहे थे. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर शंका के बादल छाए हुए थे. इसी कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली को फिर से टीम में बुलाया गया. रोहित और विराट को टीम में बुलाने के साथ ही यह स्पष्ट था कि यह इन दोनों का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. इसीलिए यह तय है कि भारत ट्रॉफी जीते या हार, यह रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच हो सकता है.

जडेजा भी शायद ही दिखें अगले वर्ल्ड कप में 
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बारे में कहा जा रहा है कि यह उनका आखिरी आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. 35 साल के जडेजा टीम को संतुलन देते हैं. जडेजा की फिटनेस से लेकर खेल तक सब कुछ बेहतरीन है. जब दो साल बाद की टीम बनाने की बात आएगी तो उनकी उम्र 37 साल हो चुकी होगी.
ऐसे में चयनकर्ता युवा क्रिकेटरों के साथ जाना चाहेंगे. अक्षर पटेल के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी टीम के पास पहले से है, जो जडेजा की ही तरह दोहरी भूमिका निभा सकता है.

Tags: Icc T20 world cup, Ravindra jadeja, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles