Sharvari Wagh will likely be seen with Alia | आलिया के साथ नजर आएंगी शरवरी वाघ: 15 जुलाई से शुरू होगी स्पाई फिल्म की शूटिंग, भारत-पाक की रंजिश से अलग होगी कहानी

EntertainmentSharvari Wagh will likely be seen with Alia | आलिया के साथ नजर आएंगी शरवरी वाघ: 15 जुलाई से शुरू होगी स्पाई फिल्म की शूटिंग, भारत-पाक की रंजिश से...

14 मिनट पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट अपने करियर की चौथी एक्शन फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई से शुरू करेंगी। इसमें उनके साथ शरवरी वाघ, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं। इसका बुनियादी प्लॉट देशभक्ति के इर्द-गिर्द बुना गया है। उनके करीबियों ने जाहिर किया कि जासूसों की फिल्म होने के बावजूद इसमें भारत-पाकिस्तान की रंजिश वाला टिपिकल एंगल नहीं है। इसके बजाय देश के अंदरूनी दुश्मनों के नापाक इरादों को आलिया और शरवरी का किरदार ध्वस्त करता नजर आएगा। इसमें देश की खूफिया एजेंसियों में मौजूद गद्दारों और विभागीय राजनीति को भी प्रमुखता से दिखाया जाएगा। इस फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं। उस वेब सीरीज से जुड़े अधिकांश क्रू मेंबर्स को आलिया की इस फिल्म पर भी रिपीट किया गया है।

फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई से मुंबई में शुरू होनी है, फिर कश्मीर रवाना होगी टीम

सूत्रों के फिल्म के लिए संबंधित और जरूरी खूफिया विभाग के दफ्तरों के सेट लगने का काम अंतिम चरण में है। सेट मुंबई में ही क्रिएट किया जा रहा है। फिर टीम आने वाले महीनों में कश्मीर का रुख करेगी। इस फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई से मुंबई में शुरू होगी। मेकर्स इसे विशुद्ध एक्शन फिल्म की शक्ल दे रहे हैं। इसमें आलिया और शरवरी के किरदारों का कोई रोमांटिक एंगल नहीं है। दोनों एक्ट्रेस इसमें बहन के रोल में हैं। अनिल कपूर उनके पिता की भूमिका में हैं, जबकि बॉबी देओल को विलन के तौर पर कास्ट किया गया है।’

2 दशकों में खूफिया विभाग के काम करने के तरीकों में बदलावों को भी दिखाएगी फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म की कहानी वर्ष 2000 से लेकर 2024 तक यानी 24 सालों तक ट्रैवल करती है। उस पूरे दो से ज्यादा दशकों में खूफिया विभागों के काम करने के तरीकों में हुए बदलावों को भी यह एक्सप्लोर करेगी। मेकर्स मुंबई और कश्मीर के अलावा देश के बाहर भी शूट करने जाएंगे। हालांकि वह इस साल दिसंबर के आखिर में किया जाएगा। इस वक्त तय किया जा रहा कि किस देश में जाकर शूटिंग की जाएगी। मुंबई में तय पहले शेड्यूल में सिर्फ आलिया और शरवरी अपने हिस्सों की शूटिंग करेंगी। अनिल और बॉबी बाद के शेड्यूल्स में टीम को जॉइन करेंगे।’

एक्शन के लिए ‘पठान’ फेम केसी ओ’नील को बोर्ड पर लिया गया

रहा सवाल कश्मीर का तो वह शेड्यूल अगस्त महीने में तय किया गया है। इस स्पाई फिल्म में एक्शन का हेवी डोज होगा। तभी इस फिल्म के लिए ‘पठान’ फेम एक्शन डायरेक्टर केसी ओ’नील को ही ऑन बोर्ड लिया गया है, जो इससे पहले ‘जैक रीचर’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज जैसी फिल्मों के स्टंट डायरेक्टर रहे हैं।’

सूत्रों के तहत, ‘टीम अगस्त के पहले महीने में ही जाकर वहां के अहम हिस्से फिल्माएगी। वह इसलिए कि उसके ठीक महीने भर बाद से आलिया के सामने संजय लीला भंसाली की एक और बिग बजट फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग कतार में है। ‘लव एंड वॉर’ को लेकर भी सूत्र जानकारियां देते हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद यह आलिया की दूसरी ऐसी फिल्म होगी, जिसमें वो रणबीर कपूर के अपोजिट हैं।

‘रामायण’ के लिए भी लाइव एक्शन और मॉक अप शूट हो रहा था

वहीं सूत्र अलिया के पति रणबीर कपूर की ‘रामायण’ पर भी जानकारी देते हैं कि ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग रणबीर की डेट्स के मुताबिक शुरू होगी। सूत्र कहते हैं…‘मेकर्स का मकसद ‘रामायण’ को तीन पार्ट में बनाने का है। हालांकि वह इस चीज पर निर्भर करेगा कि निर्देशक को अतिरिक्त बजट मिल पाता है कि नहीं। वैसा न होने पर निर्देशक फिल्म को दो पार्ट में पूरा करेंगे। फिल्म की शूटिंग लगातार लाइव एक्शन और मॉक अप शूट के तहत हो रही है। जो कलाकार मौजूद नहीं होते या उनका अगर स्पेशल इफेक्ट दिखाना है तो उनकी जगह कैमरे के सामने किसी और को रखा जाता है। उसे ग्रीन शूट पहनाया जाता है। फिर आगे कंप्यूटर पर मेन एक्टर के फेस की पैडिंग की जाती है।

‘रामायण’ पर अब तक कुल मिलाकर 70 दिनों की शूटिंग हुई है। फिल्म का पहला शेड्यूल शूट हो चुका है। अब आगे पांच महीने का गैप है। दिसंबर बाद से मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग पर जुटेंगे। अब तक सिर्फ रणबीर और साई पल्लवी ने शूट किया। सनी देओल और ‘केजीएफ’ फेम यश की शूटिंग बाकी है, जो ‘रामायण’ में हनुमान और रावण के रोल में हैं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles