NEET परीक्षा धांधली में आज सरकार को घेरेगा विपक्ष, संसद में होगा घमासान

Latest NewsNEET परीक्षा धांधली में आज सरकार को घेरेगा विपक्ष, संसद में होगा घमासान

NEET Consequence 2024 Controversy आज लोकसभा का पहला कार्य दिवस है। इस अवसर का फायदा उठाते हुए विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर रहेगा। नीट और पेपर लीक मामले पर संसद में विपक्ष और सरकार के बीच घमासान मचने के आसार हैं। विपक्ष की पूरी योजना है कि वह सरकार को इस मामले में विफल साबित करे।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 28 Jun 2024 06:33:19 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 28 Jun 2024 06:33:19 AM (IST)

नीट पेपर धांधली समेत कई मुद्दों पर विपक्ष रहेगा हमलावर। (फोटो सोर्स: जागरण)

HighLights

  1. विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के शीर्ष नेताओं ने बैठक में लिया फैसला
  2. नीट के अलावा महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
  3. एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भी सरकार के खिलाफ बनाएगा माहौल

डिजिटल डेस्क, इंदौर। नीट परीक्षा धांधली के मुद्दे पर विपक्ष की कोशिश है कि सरकार को हर अवसर पर घेरा जाए। ऐसे में 18वीं लोकसभा के पहले कार्य दिवस के दिन इस मुद्दे पर संसद में शुक्रवार को घमासान मचने के आसार हैं। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए ने फैसला किया है कि नीट परीक्षा धांधली मामले में दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया जाए।

नीट पेपर लीक सरकार की विफलता: विपक्ष

राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हुई। इसमें विपक्ष के सभी नेताओं ने माना कि नीट परीक्षा धांधली मामला बहुत ही गंभीर मुद्दा है, जिससे छात्रों का जीवन खतरे में पड़ गया है। ऐसे में एक मजबूत विपक्ष होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार को कठघरे में खड़ा किया जाए। यह सरकार की विफलता है, इसलिए उसको जवाब देना चाहिए।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles