Muzaffarnagar: शॉपिंग पर अनाप-शनाप खर्च करती थी पत्नी, परेशान होकर पति ने उठाया ऐसा कदम, जिसने सुना दंग रह गया

Muzaffarnagar: शॉपिंग पर अनाप-शनाप खर्च करती थी पत्नी, परेशान होकर पति ने उठाया ऐसा कदम, जिसने सुना दंग रह गया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल दहलाने वाला किस्सा सामने आया है। शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रंगे हाथ पकड़ा गया। उसका मददगार फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 28 Jun 2024 03:07:20 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 28 Jun 2024 03:07:20 PM (IST)

अरबाज ने गला दबाकर चाहत की हत्या की। (प्रतीकात्मक फोटो)

HighLights

  1. अरबाज ने 8 महीने पहले की थी चाहत से शादी
  2. परिजन को बताए बगैर किराए के मकान में रह रहे थे
  3. अरबाज ने जुर्म कबूल लिया है, कार्रवाई जारी है

एजेंसी, मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar Crime)। क्या कोई शख्स सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की हत्या कर सकता है कि वह जरूरत से ज्यादा खर्च करती है? उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तो ऐसा ही मामला सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी फरार है।

मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार, 8 माह पहले अरबाज की शादी 21 वर्षीय चाहत से हुई थी। चाहत मूलरूप से उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली थी। दोनों ने अपने परिवार को बताए बगैर शादी की थी और किराए के मकान में रह रहे थे।

जिससे प्यार किया, अरबाज ने उसकी ही कर दी हत्या

अरबाज अपनी पत्नी की ज्यादा खर्च करने की आदत से परेशान था। साथ ही उसको शक होने लगा था कि चाहत का किसी के साथ अफेयर चल रहा है।

अरबाज ने यह बात अपने दोस्त शाहरुख को बताई। इसके बाद दोनों ने चाहत की हत्या करने का प्लान बनाया। करीब एक हफ्ते पहले अरबाज ने पहले गला दबाकर चाहत की हत्या की। इसके बाद गला रेत भी दिया। फिर हाथ के पंजे काट दिए, ताकि पहचान न हो सके।

naidunia_image

अरबाज और शाहरुख बाइक पर शव लेकर नदी पर पहुंचे और फेंक दिया। अगले दिन यह देखने दोबारा नदी पर गए कि शव बह गया या नहीं। देखा तो शव वहीं तैर रहा था। दोनों ने रात में फिर आकर शव ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

इस बीच, किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। रात में जैसे ही अरबाज और शाहरुख नदी किनारे पहुंचे, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि, शाहरुख मौके से भागने में कामयाब रहा।

अरबाज ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने सड़ी-गली अवस्था में शव प्राप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली है।