Males’s Deaf T20: भारत ने सात समंदर पार सीरीज जीतकर रचा इतिहास, इंग्लैंड को 5-2 से दी पटखनी

CricketMales’s Deaf T20: भारत ने सात समंदर पार सीरीज जीतकर रचा इतिहास, इंग्लैंड को 5-2 से दी पटखनी

नई दिल्ली. भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने सीरीज क सातवें और आखिरी मैच में मेजबानों को 6 विकेट से हराकर 5-2 से IT20 सीरीज अपने नाम की. भारत ने आखिरी मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक सिंह औ उमर अशरफ की अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 गेंद बाकिी रहते मैच अपने नाम कर लिया.

165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (IND vs ENG) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया के तीन प्रमुख बल्लेबाज केवल 46 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) और उमर अशरफ (Umar Ashraf) ने मोर्चा संभाला. दोनों ने 95 रन की साझेदारी की टीम को मुश्किल से उबारा. अभिषेक 68 रन बनाकर आउट हुए वहीं अशरफ ने 56 रन की उपयोगी पारी खेली. भारत ने इस मैच को 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत लिया. अभिषेक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी साईं आकाश को प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया. भारतीय टीम के हेड कोच संतोष कुमार राय, कोच देव दत्त तथा मैनेजर विनीत मल्होत्रा के नेतृत्व में इस 15 दिवसीय इंग्लैंड दौरे पर गई थी. भारतीय डेफ टीम के लिए इंग्लैंड में इस तरह का यह पहला विदेशी द्विपक्षीय दौरा था.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 21:27 IST

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles