IND vs SA Tomorrow Climate Forecast: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल पर खतरा, अगले 24 घंटे में बारिश की कितनी संभावना, मैच होगा या नहीं?

CricketIND vs SA Tomorrow Climate Forecast: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल पर खतरा, अगले 24 घंटे में बारिश की कितनी संभावना, मैच होगा या नहीं?

नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट कटा लिया है. भारत का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है. यह मुकाबला बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में होना है. वेस्टइंडीज में लगभग रोज बारिश हो रही है. इस कारण टी20 वर्ल्ड कप के कई मैच रद हो गए. भारत बनाम इंग्लैंड मैच भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ.

फाइनल में बारिश की कितनी संभावना?
क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें अब बारबाडोस पर टिक गई हैं, जहां एक दिन बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी लड़ाई होनी है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी बारबाडोस में बारिश की संभावना है. यह संभावना 78% तक जताई गई है, जबकि बादल पूरे दिन छाए रहेंगे.

क्या फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है?
हां, फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर शनिवार को बारिश के कारण मैच नहीं खेला जाता है तब यह रविवार को खेला जाएगा. आईसीसी ने इस मैच के लिए 3 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रखा है.

दोनों दिन बारिश हुई तो कौन बनेगा चैंपियन?
अगर शनिवार और रविवार दोनों ही दिन ज्यादा बारिश होती है और मैच रद हो जाता है तो फिर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्रॉफी शेयर की जाएगी. यानी दोनों टीमें जॉइंट विनर घोषित होंगे.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 12:43 IST

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles