Bhopal Crime Information: मैनेजर को खुदकुशी के लिए उकसाने में एसआइ, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

Latest NewsBhopal Crime Information: मैनेजर को खुदकुशी के लिए उकसाने में एसआइ, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस ने इस वीडियो को भी जब्त किया था। इसी के साथ हाथ से लिखा सुसाइड नोट भी पुलिस को मनोज के पास से मिला था। जिसमें उसने अपने मोबाइल का पासवर्ड भी लिख रखा था।अप्रैल 2024 को भोपाल जोन-2 की अधीक्षक श्रद्धा तिवारी ने आरोपितों पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

By Brijendra Rishishwar

Publish Date: Fri, 28 Jun 2024 08:51:49 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 28 Jun 2024 08:51:49 PM (IST)

HighLights

  1. आरोपितों पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था
  2. कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है
  3. घटना के समय गौरव विदिशा कोतवाली में तैनात था

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। अयोध्या नगर पुलिस ने निजी कंपनी के मैनेजर मनोज रघुवंशी (40) खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में आरोपित सब इंस्पेक्टर गौरव रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय गौरव विदिशा कोतवाली में तैनात थे।

पुलिस ने मनोज की पत्नी ज्योति और साले पिंटू उर्फ देवेंद्र को भी गिरफ्तार किया है। तीनों भोपाल कोर्ट में गुरुवार की दोपहर को सरेंडर करने पहुंचे थे। अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्लारे ने बताया कि तीनों जिला कोर्ट में सरेंडर करने की जानकारी मिली थी, उससे पहले ही कोर्ट के बाहर से आरोपिताें पकड़ा है। शाम को आरोपियों को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।

तीनों की निशानदेही पर केस से जुड़े अहम सबूत जब्त किए जाना है। इसी के साथ आरोपित ने फरारी कहां और किस-किस के पास काटी इस संबंध में भी पूछताछ की जाएगी। खुदकुशी करने से पहले मनोज ने एक छह मिनट का वीडियो मोबाइल फोन में शूट किया था। जिसमें उसने पत्नी ज्योति और उसके छह रिश्तेदारों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने की बात कही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles