भारत की जीत का 8:00 PM कनेक्शन, इंग्लिश दिग्गज भारत के विजयरथ पर लगा रहा था ग्रहण, गांगुली ने यूं दिया जवाब

Cricketभारत की जीत का 8:00 PM कनेक्शन, इंग्लिश दिग्गज भारत के विजयरथ पर लगा रहा था ग्रहण, गांगुली ने यूं दिया जवाब

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने माइकल वॉन को करारा जवाब दिया है. गांगुली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के उस बयान को सिरे से नकार दिया जिसमें इंग्लिश दिग्गज ने भारत के मुताबिक ब्रॉडकास्टिंग को लेकर सवाल उठाया था. वॉन ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय दर्शकों को ध्यान में रख कर मैचों को सुबह खेला जा रहा है. जिससे भारतीय टीम को ज्यादा फायदा हो रहा है. और टीम इंडिया के स्पिनरों के अनुकूल पिचों को तैयार किया गया है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शुक्रवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘माइकल वॉन (Michael Vaughan) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. मुझे नहीं पता कि आईसीसी (ICC) शाम को 8:00 बजे प्रसारण रखकर भारत को क्रिकेट मैच जीतने में कैसे मदद करता है. मैं नहीं जानता कि प्रसारण आपको क्रिकेट मैच कैसे जीता जा सकता है. आपको मैदान पर खेलना और जीतना होता है. गयाना (इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच का स्थल) से पहले भी इस टीम ने हर स्थल और पूरी दुनिया भर के मैदानों पर जीत दर्ज की है.’

रोहित शर्मा शायद बारबाडोस समंदर में कूद जाएंगे… 7 महीने में 2 वर्ल्ड कप फाइनल हारने के सवाल पर बोले ‘दादा’

रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बनने को नहीं थे तैयार… पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष का चौंकाने वाला खुलासा

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस विश्व कप में सलामी बल्लेबाज के तौर प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन गांगुली का मानना है कि उन्हें यह जारी रखना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘कोहली को पारी का आगाज करना जारी रखनी चाहिए. उन्होंने सात महीने पहले ही विश्व कप में 700 रन बनाए थे. वह इंसान हैं, कभी-कभी असफल भी होगा. आपको इसे स्वीकार करना होगा. कोहली, (सचिन) तेंदुलकर, (राहुल) द्रविड़ जैसे लोग भारतीय क्रिकेट के विरासत हैं. तीन-चार मैच उन्हें कमजोर खिलाड़ी नहीं बनाते. कल फाइनल में वह कमाल कर सकते हैं.’

माइकल वॉन ने आगे कहा था, मुझे यह बात अच्छी तरह पता है कि पैसा क्रिकेट की दुनिया के लिए बेहद अहमहै. मुझे बाइलेटरल सीरीज में भी यह बात समझ में आती है, लेकिन जब आप वर्ल्ड कप में खेलते हैं तो आईसीसी को सभी के प्रति थोड़ा निष्पक्ष होना चाहिए. जब आप विश्व कप में खेलते हैं तो इस टूर्नामेंट में किसी एक टीम के प्रति सहानुभूति या किसी भी तरह का झुकाव नहीं हो सकता है. यह टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत के लिए तैयार किया गया है.’ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया दूसरी बार चैंपियन बनने की ओर अग्रसर है जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार विश्व विजेता बनने की फिराक में है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles