ऐसे दूर होगी ओपनिंग की टेंशन! अख्‍तर ने निकाला प्‍लेइंग-11 में बदलाव के बिना विराट के नंबर-3 पर खेलने का जुगाड़

Cricketऐसे दूर होगी ओपनिंग की टेंशन! अख्‍तर ने निकाला प्‍लेइंग-11 में बदलाव के बिना विराट के नंबर-3 पर खेलने का जुगाड़
हाइलाइट्स

विराट का बल्‍ला टूर्नामेंट में फ्लॉप रहा है. इंग्‍लैंड के खिलाफ विराट 9 रन बनाकर आउट हुए.विराट टी20 वर्ल्‍ड कप में ओपनिंग कर रहे हैं.

नई दिल्‍ली. विराट कोहली के बल्‍ले से टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में रन नहीं आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल से पहले विराट की खराब फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है. तमाम क्रिकेट पंडित चाहते हैं कि विराट अपने रेगुलर स्‍थान नंबर-3 पर ही बैटिंग करने के लिए आए. हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्‍हें ओपनिंग में खिलाने पर ही अड़ा हुआ है. अगर-विराट-3 पर खेलते हैं तो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए बेंच पर बैठे यशस्‍वी जायसवाल को मौका मिलना तय है. अगर ऐसा होता है तो शिवम दुबे का प्‍लेइंग-11 से पत्‍ता कटना तय है. पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने टीम इंडिया के प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव किए बिना विराट को नंबर-3 पर खिलाने का जुगाड़ ढूंढ निकाला है.

शोएब अख्‍तर अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत-साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ओपनिंग करें और विराट कोहली को तीसरे नंबर पर भेजा जाए. अगर कोहली अपनी स्वाभाविक और सामान्य स्थिति में आ जाएं तो भारत की समस्या सुलझ जाएगी. यह उनका खेल नहीं है, उन्हें समय लेना और ढीली गेंदों को मारना पसंद है और फिर वह अपना स्ट्राइक-रेट सुधार लेते हैं. इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि कोहली एक स्वाभाविक ओपनर हैं. लिहाजा वह एक तरह से फंस गए हैं और अगर ऋषभ पंत ओपनिंग करने आते हैं, तो समस्या सुलझ जाएगी.’

यह भी पढ़ें:- IND-SA फाइनल से पहले टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द, खिलाड़ियों ने नेट्स से बनाई दूरी, दिलचस्‍प है वजह

ऋषभ पंत मौजूदा वक्‍त में टीम इंडिया में विराट कोहली के रेगुलर स्‍थान नंबर-3 पर बैटिंग कर रहे हैं. पंत अगर ओपनिंग में आते हैं तो भारत को शुरुआत में दाएं और बाएं हाथ के बैटर का एक कॉम्बिनेशन भी मिल सकता है. हालांकि ऐसा तभी संभव है जब विराट खुद ऐसा चाहें या फिर टीम मैनेजमेंट उन्‍हें नंबर-3 पर खेलने के निर्देश दे. विराट ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्‍होंने ओरेंज कैप पर भी कब्‍जा किया. जिसके चलते वो वर्ल्‍ड कप में ओपनिंग कर रहे हैं.

Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, Rishabh Pant, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles