UNSC की ओपन डिबेट में पाकिस्तान ने उठाया था कश्मीर मुद्दा, भारत के जवाब ने कर दी बोलती बंद

WorldUNSC की ओपन डिबेट में पाकिस्तान ने उठाया था कश्मीर मुद्दा, भारत के जवाब ने कर दी बोलती बंद

अंतरराष्ट्रीय मंचों से कश्मीर का मुद्दा उठाने की पाकिस्तान की पुरानी फितरत रही है। ताजा घटनाक्रम के तहत UNSC में जब ‘बच्चे और सशस्त्र संघर्ष’ विषय पर चर्चा चल रही थी, तब भी पाकिस्तान ने एक रिपोर्ट का हवाला देकर कश्मीर में बच्चों की स्थिति पर झूठ फैलाने का प्रयास किया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 27 Jun 2024 03:24:41 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 27 Jun 2024 03:28:54 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप प्रतिनिधि आर. रवींद्र

HighLights

  1. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का मामला
  2. बच्चों की स्थिति पर हो रही थी चर्चा
  3. पाकिस्तान ने भारत पर लगाए आरोप

एजेंसी, न्यूयॉर्क। पाकिस्तान ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाया। इस बार भी भारत ने जवाब देकर बोलती बंद कर दी। भारत का साफ कहना है कि पाकिस्तान राजनीति से प्रेरित होकर बार-बार ऐसा कर रहा है।

क्या कहा था पाकिस्तान ने

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में ‘बच्चे और सशस्त्र संघर्ष’ विषय पर ओपन डिबेट रखी गई थी। इसी दौरान संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने जम्मू-कश्मीर में बच्चों की स्थिति पर प्रकाशित एक कथित रिपोर्ट का हवाला देते हुए भारत पर आरोप लगाए।

भारत ने दिया यह जवाब

भारत ने जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान की टिप्पणियों को ‘निराधार’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताते हुए आलोचना की। संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप प्रतिनिधि आर. रवींद्र ने कहा, पाकिस्तान में बच्चों की हालत खराब है। उनके अधिकारों और मूलभूत आवश्यकताओं को दरकिनार किया जा रहा है। इस स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान ने कश्मीर का जिक्र किया है। ऐसा करना पाकिस्तान की आदत रही है।

रवींद्र ने आगे कहा कि जहां तक ​​​​जम्मू और कश्मीर का सवाल है, यह हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहेगा, भले ही पाकिस्तान कुछ भी मानता या कहता रहे। संयुक्त राष्ट्र सहित सभी देश भारत के इस रुख से वाकिफ है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles