India vs England Semi Remaining: टी20 विश्व कप में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल आज, 2022 का हिसाब बराबर करने उतरेगी रोहित ब्रिगेड

SportsIndia vs England Semi Remaining: टी20 विश्व कप में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल आज, 2022 का हिसाब बराबर करने उतरेगी रोहित ब्रिगेड

India vs England Semi Remaining World Cup: भारत टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगा। पिछली बार जब दोनों टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भिड़ी थी तो इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 27 Jun 2024 04:01:27 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 27 Jun 2024 04:10:05 PM (IST)

टी20 विश्व का दूसरा सेमीफाइनल मैच गयाना में खेला जाएगा।

HighLights

  1. भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 एक भी मैच नहीं हारी है।
  2. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत का तोड़ा था सपना।
  3. भारत टूर्नामेंट में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। India vs England Semi Remaining World Cup: टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 में यह पहला मुकाबला होगा। तब इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था और फाइनल जीतकर चैंपियन बन गया।

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड

टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड से बेहतर रहा है। 11 नवंबर 2022 से खेले 34 टी20 मैचों में मैन इन ब्लू ने 24 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है। इसी अवधि में इंग्लैंड को 22 मैचों में 11 में जीत मिली है। उसने 10 मैच हारे हैं। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 71% और इंग्लैंड का 50% है।

भारत बनाम इंग्लैंड मैच में रिजर्व डे नहीं

टूर्नामेंट के शेड्यूल में दोनों सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे तय था। हालांकि वेस्टइंडीज के स्थानीय समयानुसार पहला सेमीफाइनल 26 जून की रात को खेला गया। दूसरा सेमीफाइनल 27 जून की सुबह से है।

ऐसे में दूसरा सेमीफाइनल यदि रिजर्व डे में जाता है तो मैच का नतीजा 28 को आता और विनर टीम को 29 को तुरंत फाइनल खेलना पड़ेगा। फाइनल मैच बारबाडोस में खेला जाएगा। इससे बचने के लिए ICC ने रिजर्व डे को रद्द कर दिया। दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए 250 मिनट अतिरिक्त जोड़ दिए।

भारत बनाम इंग्लैंड टीम के एक्स फैक्टर खिलाड़ी

रोहित शर्मा

मौजूदा टूर्नामेंट में रोहित शर्मा 6 मैचों में 191 रन बना चुके हैं। 38 के औसत और 191 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वे टी20 विश्व कप 2024 में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर 92 है।

अर्शदीप सिंह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 6 मैचों में 15 विकेट झटक चुके हैं। उनका इकोनॉमी रेट 7.41 है।

जोस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 191 रन के साथ टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है।

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में 7 विकेट झटके हैं। वे टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उनकी इकोनॉमी 7.02 की है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles