Ind vs Eng Guyana Climate: गयाना में झमाझम बारिश शुरू, क्या रद्द हो जाएगा भारत- इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच?

CricketInd vs Eng Guyana Climate: गयाना में झमाझम बारिश शुरू, क्या रद्द हो जाएगा भारत- इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच?

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ रही हैं. यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आज (27 जून) रात 8:00 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. पिछले कुछ दिनों से यहां जमकर बरसात हो रही है. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. उसकी कोशिश इंग्लैंड से 2 साल पुरानी हिसाब बराबर करने की होगी. जोस बटलर एंड कंपनी ने 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर उसके फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था. भारत टीम के हौसले बुलंद हैं और वह फाइनल में पहुंचने के लिए बेताब है. गयाना से अच्छी खबर ये आ रही है कि पिछले कुछ घंटों में वहां बारिश नहीं हुई है. हालांकि आसमान में बादलों का जमावड़ा है. ऐसे में मैच के दौरान बूंदाबांदी के आसार हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें 4 बार भिड़ चुकी हैं जहां दोनों को 2-2 मैचों में जीत नसीब हुई है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों का आमना सामना 33 बार हुआ है जहां टीम इंडिया 12 मैच जीतने में सफल रही है वहीं इंग्लैंड 11 मैचों में विजयी रही है.

आईसीसी टूर्नामेंट में टीम ने किया सबसे घटिया प्रदर्शन… 12 घंटे के भीतर हुए 2 इस्तीफे, जयवर्धने के बाद हेड कोच ने भी छोड़ा पद

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles