1st Semi Ultimate LIVE: फाइनल में पहुंचने के लिए द. अफ्रीका को 57 रन टारगेट, क्या आसानी से हार मान जाएंगे अफगान

Sports1st Semi Ultimate LIVE: फाइनल में पहुंचने के लिए द. अफ्रीका को 57 रन टारगेट, क्या आसानी से हार मान जाएंगे अफगान

टी20 विश्व कप में अब तक अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन रहा, लेकिन सेमीफाइनल में उसके बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे। पारी का उच्चतम स्कोर 10 रन रहा, जो अजमतुल्लाह उमरजई के बल्ले से निकले। मार्को जानसेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट लिए।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 27 Jun 2024 07:16:57 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 27 Jun 2024 07:41:13 AM (IST)

सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को रबाडा ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

HighLights

  1. त्रिनिदाद में खेला जा रहा पहला सेमीफाइनल
  2. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर की बल्लेबाजी
  3. 9 बल्लेबाज दहाई के अंत तक नहीं पहुंच सके

एजेंसी, त्रिनिदाद (SA vs AFG Dwell Rating)। टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी निराशाजनक रही। पूरी टीम 56 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका का टी20 विश्व कप से फाइनल में पहुंचने के लिए 57 रन का टारगेट मिला है।

दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत

ताश के पत्तों की तरह ढह गई अफगानिस्तान की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का कोई बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज पहले ही ओवर में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए।

इसके बाद ‘आया राम – गया राम’ का सिलसिला शुरू हुआ जो पारी खत्म होने पर ही थमा। पारी का सर्वाधिक स्कोर 10 रन रहा, जो अजमतुल्लाह ओमरज़ाई ने बनाए।

इब्राहिम जादरान 2 रन, गुलबदीन नैब 9 रन, मोहम्मद नबी 0 रन , नांगेयालिया 2 रन, करीम जनत 8 रन, कप्तान राशिद खान 8 रन, नूर अहमद 0 रन और नवीन-उल-हक़ 2 रन ही बना सके।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles