PNB Mega E-Public sale: सस्ते मकान और दुकान खरीदने का सुनहरा मौका, पीएनबी मेगा ऑक्शन में मिलेगी किफायती संपत्ति, जानिए कब है नीलामी

BusinessPNB Mega E-Public sale: सस्ते मकान और दुकान खरीदने का सुनहरा मौका, पीएनबी मेगा ऑक्शन में मिलेगी किफायती संपत्ति, जानिए कब है नीलामी

PNB Mega E-Public sale: अगर आप मकान, दुकान या जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। पंजाब नेशनल बैंक मेगा ई-ऑक्शन के जरिए प्रॉपर्टी सस्ते दाम में खरीदने का मौका दे रहा है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 07:57:32 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 26 Jun 2024 08:01:20 PM (IST)

पंजाब नेशनल बैंक (फाइल फोटो)

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। PNB Mega E-Public sale: पंजाब नेशनल बैंक मेगा ई-ऑक्शन के जरिए सस्ते दाम में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा है। सरकारी बैंक ऑनलाइन ई-नीलामी का आयोजन कर रहा है। इसके जरिए पीएनबी मॉर्टगेज संपत्ति बेचकर अपना बकाया रकम की वसूली करेगा।

ई-ऑक्शन में लोगों को फायदा होता है, क्योंकि नीलामी के जरिए प्रॉपर्टी किफायती रेट में खरीदने का मौका मिलता है। अगर आप भी किसी संपत्ति में निवेश करना चाहते हैं, यह खबर आपके लिए है, क्योंकि ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा।

पंजाब नेशनल बैंक ने एक्स हैंडल पर दी जानकारी

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। पीएनबी ने कहा कि यह ई-नीलामी 28 जून को की जाएगी। अपने पोस्ट में बैंक ने लिखा कि रेसीडेंशियल से लेकर कमर्शियल तक एक ही जगह पर आप मेगा ई-नीलामी में खरीद सकते हैं।

Don’t miss the chance at Mega e-Public sale!

For extra info please go to: https://t.co/N1l10rKewq to take part.#Public sale #On-line #Properties #PNB #Banking #Properties pic.twitter.com/dBJrb8A2Nu

— Punjab Nationwide Financial institution (@pnbindia) June 24, 2024

सरफाइसी एक्ट के तहत होगी नीलामी

पीएनबी ने बताया कि यह ई-ऑक्शन सरफाइसी एक्ट के तहत किया जाएगा। यह पूरी तरह से पारदर्शी होगा और कोई भी इसमें हिस्सा ले सकता है।

आईबीएपीआई पोर्टल पर होती नीलामी

आईबीएपीआई पोर्टल पर बैंकों के जरिए प्रॉपर्टीज का ऑक्शन किया जाता है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles