Korba Crime News: जिंदगी से बहुत परेशान हूं, लिखकर युवती ने दे दी जान

Korba Crime Information: जिंदगी से बहुत परेशान हूं, लिखकर युवती ने दे दी जान

पुलिस को कहना है कि जांच के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी कि युवती ने किस कारण आत्महत्या की है।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 11:39:07 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 26 Jun 2024 11:39:07 PM (IST)

HighLights

  1. मामला सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत मानस नगर बस्ती का है।
  2. ज्वेलर्स की दुकान पर काम करती थी।
  3. वह काम पर जाती थी और घर वापस आ जाती थी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : सुसाइड नोट में लिखा आइ लव यू फैमिली, मैं अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हूं, खुद की मर्जी से जान दे रही हूं, मुझे माफ करना। इसके बाद युवती ने घर में फांसी लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की। जांच के दौरान पुलिस को युवती का सुसाइट नोट मिला।

मामला सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत मानस नगर बस्ती का है। 22 वर्षीय युवती का नाम भगवती यादव है। जो एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करती थी। बुधवार की सुबह उठने के बाद वह काम में नहीं जाने की बात कह कर घर पर बैठी हुई थी। दोपहर 12 बजे घर के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे। वहीं महिलाएं भी अपने काम पर लगी हुई थी। इसी दौरान भगवती अपने कमरे के अंदर गई और फांसी लगाकर जान दे दी। स्वजनों की नजर बंद कमरे पर पड़ी, तब उन्हें कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई। खटखटाने पर जब भगवती ने दरवाजा नहीं खोला, तब स्वजनों ने दरवाजा तोड़ा तो उन्हें भगवती की फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।

घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। आवाज सुन कर बस्ती के लोग जमा हो गए। मामले की सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि भगवती कुछ दिनों से परेशान थी। लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। वह काम पर जाती थी और घर वापस आ जाती थी। उन्हें लगा कि रोज की तरह सब सामान्य हो जाएगा। लेकिन उन्हें क्या पता था कि भगवती यह कदम उठा लेगी। बहरहाल मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। सुसाइट नोट के साथ पुलिस मोबाइल के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस को कहना है कि जांच के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी कि युवती ने किस कारण आत्महत्या की है।