Bilaspur Crime Information : बैंक के सामने से उठाईगीरी, किसान के 20 हजार रुपये पार

बिल्हा क्षेत्र के ग्राम खपराखोल में रहने वाले शत्रुहन प्रसाद दीक्षित किसान हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह उन्होने बिल्हा स्थित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से 50 हजार रुपये निकलवाया। इसके बाद उन्होंने 15 हजार रुपये अपने लोन खाते में जमा कर दिया।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 27 Jun 2024 12:53:02 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 27 Jun 2024 12:53:02 AM (IST)

बिल्हा स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने की घटना, जांच में जुटी पुलिस

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। बिल्हा स्थित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के सामने उठाईगीरी का मामला सामने आया है। चोरों ने किसान को चकमा देकर 20 हजार रुपये और दस्तावेज पार कर दिए। किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिल्हा क्षेत्र के ग्राम खपराखोल में रहने वाले शत्रुहन प्रसाद दीक्षित किसान हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह उन्होने बिल्हा स्थित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से 50 हजार रुपये निकलवाया। इसके बाद उन्होंने 15 हजार रुपये अपने लोन खाते में जमा कर दिया। बैंक के पास ही उन्होंने 15 हजार रुपये अपने परिचित को उधार दे दिए। शेष रकम और जरूरी दस्तावेज को झोले में रखे हुए थे। बैंक परिसर में ही चोरों ने उन्हें चकमा देकर रुपये और दस्तावेज का थैला पार कर दिया। किसान ने घटना की जानकारी अपने साथ आए ग्रामीण को देकर बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना दी। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत बिल्हा थाने में की है। किसान की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस चोरों की पहचान में जुटी है।