टी20 विश्व कप से बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के धुरंधर करेंगे अंपायरिंग, भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल की जिम्मेदारी
दुबई. आईसीसी टी20 विश्व कप को जीतने की दो बड़ी दावेदार टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर 8 में अफगानिस्तान और भारत से हारकर बाहर हुई जबकि न्यूजीलैंड की टीम को पहले दौर से ही निराशाजनक खेल की वजह से टूर्नामेंट से बाहर निकल गई. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इन्हीं दो देशों के धुरंधर को फील्ड अंपायर बनाया गया है.
न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में अंपायरिंग के लिए चुना गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को गुयाना के प्रोविडेंस में होने वाले टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल के लिए दोनों मैदानी अंपायर होंगे. जोएल विल्सन इस मैच में टीवी अंपायर जबकि पॉल रीफेल चौथे अंपायर होंगे. न्यूजीलैंड के जेफरी क्रो मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे.
बतौर खिलाड़ी क्रिस और टकर का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कभी नेशनल टीम में जगह नहीं बना पाए. न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी ने 83 फर्स्टक्लास मैच में 4711 रन बनाए जिसमें 8 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर ने 103 फर्स्टक्लास मैच खेलकर 7 शतक की बदौलत कुल 5076 रन बनाए. इस फॉर्मेट में 123 विकेट भी उनके नाम पर दर्ज हैं.
द.अफ्रीका-अफगानिस्तान सेमीफाइनल के अंपायर
वहीं साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में अंपायर की जिम्मेदारी इंग्लैंड और भारत के दिग्गजों को दी गई है. इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के नितिन मेनन इस मैच में अंपायरिंग करेंगे. त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना है जिसमें ये दोनों फील्ड अंपायर होंगे. वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन को इस मैच का मैच रेफरी नियुक्त किया गया है.
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 07:57 IST

