बिहार का रहने वाला था छात्र। पीपुल्स कॉलेज से बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। छह-साथ दोस्तों के साथ सांची में घूमने के बाद पचमढ़ी झरने पर नहाने पहुंचा था। रविवार को रात में अंधेरा होने की वजह से नहीं हो पाया रेस्क्यू। सोमवार सुबह होमगार्ड के गोताखोरों ने झरने से छात्र का शव निकाला।
By Ashish Yadav
Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 01:26:11 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 01:26:11 PM (IST)
नवदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा। हलाली डैम के पास पचमढ़ी झरने में नहाते वक्त एक कालेज छात्र की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम 19 वर्षीय संभव चौधरी है, जो बिहार का रहने वाला था और भोपाल के पीपुल्स कॉलेज में बी फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था।
होमगार्ड के एएसआइ एलएन विश्वकर्मा ने बताया कि भोपाल स्थित पीपुल्स कॉलेज के करीब आठ छात्र सोमवार को सांची का भ्रमण करने के बाद हलाली डैम पहुंचे थे। यहां पचमढ़ी झरने में नहाने के दौरान एक छात्र गहरे पानी डूब गया। रात के समय सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया। मंगलवार सुबह पौने 9 बजे रेस्क्यू टीम ने झरने से छात्र के शव को बाहर निकाला।
होमगार्ड एएसआइ के अनुसार किसी भी छात्र को तैरना नहीं आता था। इसके बाद भी वह गहरे झरने के आसपास नहा रहे थे। विदिशा की करारिया थाना पुलिस ने छात्र के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। Information updating…