July 2024 Financial institution Vacation: जुलाई में 12 दिन बैंकों की छुट्टियां, देखें आपके शहर में कब रहेंगे बंद

BusinessJuly 2024 Financial institution Vacation: जुलाई में 12 दिन बैंकों की छुट्टियां, देखें आपके शहर में कब रहेंगे बंद

जुलाई महीने में 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर छह दिन बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा चार रविवार और दो शनिवार को भी बैंक हॉलिडे है। हम आपको जुलाई 2024 महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपना काम निपटा लें।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 08:19:48 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 08:19:48 PM (IST)

जुलाई में 12 दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज।

HighLights

  1. आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट।
  2. शेयर बाजार में नौ दिन नहीं होगा कारोबार।
  3. ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकेंगे काम।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। July 2024 Financial institution Vacation: जून का महीना खत्म होने जा रहा है। इसके बाद जुलाई माह शुरू होगा। इस महीने में कई दिन बैंकों का अवकाश रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक हॉलिडे की सूची जारी की है। ऐसे में अगर बैंकिंग से जुड़ा काम है तो समय से पहले निपटा लेना चाहिए।

आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई महीने में 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसमें अलग-अलग प्रदेशों में होने वाले त्योहारों की छुट्टियों के अलावा दो शनिवार और चार रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। अगर आपको जुलाई में किसी काम से बैंक जाना पड़े तो पहले अवकाश की लिस्ट जरूर देख लें।

जुलाई में बैंक कब-कब बंद रहेंगे?

  • 3 जुलाई- बेह दीनखलाम के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  • 6 जुलाई- एमएचआईपी डे के मौके पर आइजोल में बैंक अवकाश रहेगा।
  • 7 जुलाई- रविवार
  • 8 जुलाई- कांग रथयात्रा के मौके पर इंफाल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
  • 9 जुलाई- द्रु्क्पा त्से-जी के अवसर पर गंगटोक में बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 13 जुलाई- दूसरा शनिवार
  • 14 जुलाई- रविवार
  • 16 जुलाई- देहरादून में हरेला के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 17 जुलाई- मुहर्म के मौके पर अगरतला, आइलोज, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, पटना, रांची, रायपुर, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 जुलाई- रविवार
  • 27 जुलाई- चौथा शनिवार
  • 28 जुलाई- रविवार
  • ऑनलाइन निपटा सकेंगे बैंकिंग काम

    बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई के जरिए लेनदेन का काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंक हॉलिडे का असर नहीं पड़ेगा। वहीं, शेयर मार्केट में नौ दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें शनिवार, रविवार और 17 जुलाई को मुहर्रम पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

    Check out our other content

    Check out other tags:

    Most Popular Articles