Union Finances 2024-25: मोदी सरकार ने शुरू की पूर्ण बजट की तैयारी, निर्मला सीतारमण ने सभी प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ की बैठक

BusinessUnion Finances 2024-25: मोदी सरकार ने शुरू की पूर्ण बजट की तैयारी, निर्मला सीतारमण ने सभी प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ की बैठक

लोकसभा चुनाव के बाद सरकार पूर्ण बजट पेश करती है, इससे पहले अंतरिम बजट पेश होता है। इसके लिए सरकार ने तैयारियों में जुट गई है और बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Sat, 22 Jun 2024 03:05:16 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 22 Jun 2024 03:05:16 PM (IST)

राज्‍यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक करती निर्मला सीतारमण

HighLights

  1. राज्‍यों के वित्त मंत्रियों से लिए गए बजट के सुझाव
  2. निर्मला सीतारमण पेश करेंगी 2024-25 का पूर्ण बजट
  3. 1 फरवरी को पेश किया गया था अंतरिम बजट

Union Finances 2024-25 एजेंसी, नई दिल्ली। मोदी सरकार आगामी माह में वित्तीय वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेगी। इसको लेकर वित्त मंत्रालय ने तैयारियां शुरू कर दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को सभी प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ दिल्ली स्थित भारत मंडपम में बैठक कर उनके बजट के संबंध में सुझाव लिए।

इस बैठक के बाद राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को बुलाया और प्री-बजट बैठक की, सुझाव लिए और मुझे राजस्थान से भी यहां अपनी मांगों को रखने का मौका मिला।’

#WATCH | On pre-budget assembly with Union Finance Minister Nirmala Sitharaman, Rajasthan Deputy CM and Finance Minister Diya Kumari says, “Right now Union Finance Minister Nirmala Sitharaman known as the Finance Ministers of all of the states and held a pre-budget assembly, took… pic.twitter.com/PZ8VlxehNl

— ANI (@ANI) June 22, 2024

अंतरिम बजट हुआ था पेश

वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश किया गया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव अथवा ट्रांजिशन पीरियड के दौरान अंतरिम बजट पेश किया जाता है। मई माह में चुनाव होने थे, ऐसे में फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया, ताकि सरकारी व्यय और आवश्यक सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित की जा सके। वहीं अब सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।

24 जून से शुरू होगा लोकसभा का सत्र

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा, जो कि 3 जुलाई तक चलेगा। सत्र के दौरान सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा, जो नए सांसदों को शपथ दिलाएगा। जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। फिर सदन की कार्यवाही चलती रहेगी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles