अब खाएं तो क्या खाएं…टमाटर और प्याज हुए महंगे, दालों के भी भाव बढ़े, पूरे मानसून रहेगा संकट

Businessअब खाएं तो क्या खाएं…टमाटर और प्याज हुए महंगे, दालों के भी भाव बढ़े, पूरे मानसून रहेगा संकट

हर बार मानसून में आवक कम होने से सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं। बारिश का ही असर है कि मई माह की तुलना में जून में सब्जियों और दालों की कीमतों में खासी बढ़ोतरी हुई है। मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Fri, 21 Jun 2024 12:51:14 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 21 Jun 2024 12:51:14 PM (IST)

आलू, टमाटर और प्‍याज महंगा

HighLights

  1. जून माह में बढ़ी रिटेल महंगाई
  2. प्याज की दामों ने छुआ आसमां
  3. आलू और टमाटर भी हुए महंगे

Retail Inflation बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के अंतिम माह यानी जून में लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं दालों की कीमत में 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही प्याज के दाम 67 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। टमाटर की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। गौरतलब है कि मानसून के दौरान सब्जियों की आवक कम हो जाती है, जिससे इसकी कीमत बढ़ने लगती है। ऐसे में आशंका है कि पूरे मानसून महंगाई का संकट बना रह सकता है।

ऐसे हैं दाल के दाम

मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर ने हाल ही में दालों के दाम जारी किए हैं। जिसके अनुसार दाल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

दाल 31 मई को कीमत 19 जून को कीमत
चना 86.12 रुपये 87.96 रुपये
तुअर (अरहर) 157.2 रुपये 161.27 रुपये
मूंग 118.32 रुपये 119.04 रुपये
उड़द 125.79 रुपये 126.69 रुपये
मसूर 93.9 रुपये 94.12 रुपये

आलू के दाम भी बढ़े

आंकड़ों के अनुसार, आलू के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। 31 मई तक इसकी कीमत 29.82 रुपये प्रति किलो थी, तो वहीं अब 8 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ जून में इसके दाम 32.23 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

naidunia_image

प्याज ने भी रुलाया

दिल्ली में प्याज की कीमत 67 प्रतिशत, जबकि अन्‍य राज्‍यों में इसके दाम 18 प्रतिशत तक बढ़े हैं। 31 मई तक प्याज 31 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था, वहीं 19 को इसके दाम 50 रुपये प्रति किलो और देश में औसतन कीमत 37.83 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।

टमाटर भी महंगा

अधिकतर सब्जियों में उपयोग होने वाला टमाटर भी महंगा हो गया है। 31 मई को टमाटर 34.15 रुपये किलो था, जो अब बढ़कर 44.9 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। दिल्ली में टमाटर की कीमत 28 रुपये से बढ़कर 33 रुपये प्रति किलो हो गई है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles