T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, 57 सेकेंड के Video में मस्ती के मूड में आए नजर

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप-2024 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वह ग्रुप-ए में टॉप कर सुपर-8 का हिस्सा बन गई है। टीम इंडिया अब अमेरिका से निकलकर सुपर-8 के मैच वेस्टइंडीज में खेलेगी। टीम वेस्टइंडीज में अफगानिस्तान का सामना करेगी। मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आए। बीसीसीआई ने वीडियो एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, जिसमें सभी खिलाड़ी वॉलीबॉल खेलते दिखे।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 06:52:54 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 06:59:12 PM (IST)

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, 57 सेकेंड के Video में मस्ती के मूड में आए नजर
टीम इंडिया ने खेला वॉलीबॉल।

HighLights

  1. वेस्टइंडीज में टीम इंडिया खेलेगी सुपर-8 के मैच
  2. टीम इंडिया का अफगानिस्तान से होगा सामना
  3. मैच से पहले मस्ती के मूड में दिखे खिलाड़ी

खेल डेस्क, इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार खेल रही है। उसने सुपर-8 में अपना कब्जा जमा लिया है। भारत को वेस्टइंडीज में अफगानिस्तान के खिलाफ भिड़ना है। इस मैच की तैयारी से पहले टीम इंडिया मस्ती के मूड में नजर आई।

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड के लिए अभी तक अपने सभी मैचों को अमेरिका में ही खेला है। अब उनका सामने वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में अफगानिस्तान के साथ होगा। यहां पहुंचकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कोचिंग स्टाफ के साथ मस्ती की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बीच पर खिलाड़ियों ने लिए मजे

बीसीसीआई ने एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट कर क्रिकेट फैन्स को तोहफा दिया है। इसमें विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद व संजू सैमसन वॉलीबॉल का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। इसमें उनका साथ सपोर्ट स्टाफ ने भी दिया है। बीच पर भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती देखते ही बन रही है। इस 57 सेकेंड के वीडियो में भारतीय खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला नहीं हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक अजेय रही है। उसने लीग चरण के तीनों मैचों में जीत हासिल की है। आयरलैंड को पहले मुकाबले ने टीम इंडिया हराया था। उसके बाद पाकिस्तान से काफी करीबी मुकाबले में जीत हासिल की। तीसरा मैच में अमेरिका से सामना हुआ। इंडिया ने अमेरिका को भी हरा दिया था। कनाडा के साथ चौथा मैच बारिश के कारण बर्बाद हो गया