Kanchanjunga Specific Accident LIVE: सिग्नल तोड़कर मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर, अब तक 5 की मौत, रेस्क्यू जारी

कंचनजंघा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी से कोलकाता जा रही थी। तभी निजबाड़ी स्टेशन पर यह हादा हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे और पश्चिम बंगाल सरकार के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कंचनजंघा एक्सप्रेस की दो बोगियां पूरी तरह प्रभावित हुई हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 10:07:47 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 10:44:11 AM (IST)

Kanchanjunga Express Accident LIVE: सिग्नल तोड़कर मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर, अब तक 5 की मौत, रेस्क्यू जारी
घायलों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है, क्योंकि दो बोगियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

HighLights

  1. कोलकाता जा रही थी ट्रेन
  2. रंगापानी स्टेशन के पास हादसा
  3. 2 बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं

एजेंसी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद यात्री ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। कई यात्रियों के घायल होने सूचना है।

Kanchenjunga Specific in New Jalpaiguri: West Bengal dwell Updates

दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वार रूम में मौजूद हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। रेल मंत्री ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए हादसे पर दुख जताया है।

बंगाल पुलिस ने अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है। घायलों की संख्या 25-30 बताई गई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और बताया कि राहत तथा बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह निर्धारित समय पर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना हुई थी। हादसा नीचबाड़ी और रंगापानी स्टेशनों के बीच हुआ।

naidunia_image

हादसे के वक्त ट्रेन कोलकाता के सियालदह स्टेशन जा रही थी। हादसे में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है।naidunia_image

ताजा फोटो- वीडियो के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस कारण उनमें प्रवेश करना और यात्रियों को बचाना मुश्किल हो रहा है। आसपास के लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं। एक बोगी हवा में लटकी हुई है।

naidunia_imagenaidunia_image

खबर अपडेट की जा रही है।

टीम इंडिया सावधान! पड़ोसी देश का ये बॉलर WC में मचा रहा धमाल, रन देने में कंजूस, धड़ाधड़ उड़ा रहा विकेट
हाइलाइट्स

भारत की टीम का सुपर-8 में पहला मैच अफगानिस्‍तान से है.फिर बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत मैदान में उतरेगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने का अच्‍छा मौका है.

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अब सुपर-8 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारत के सभी मैच अब वेस्‍टइंडीज में खेले जाएंगे. रोहित शर्मा एंड कंपनी के मुकाबले अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया से है. भारत किसी भी टीम को हल्‍के में लेने की गलती नहीं कर सकता है. अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश की टीम बड़े-बड़े देशों को चित करने के बाद सुपर-8 में पहुंची है. इस वक्‍त बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान प्रचंड फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जो भी टीम सामने आई, उन्‍होंने उसे अपनी धारदार गेंदबाजी से परेशानी में डाल कर रखा.

भारत की टीम को बांग्‍लादेश के खिलाफ 22 जून को मुकाबले में उतरना है. रोहित एंड कंपनी को उनके खिलाफ विशेष रणनीति बनानी होगी. मुस्‍ताफिजुर रहमान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अपने चार ओवरों में महज 17 रन दिए थे और तीन अहम बैटर्स को डगआउट का रास्‍ता दिखाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी टीम को भले ही शिकस्‍त झेलनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद मुस्‍ताफिजुर ने अपने चार ओवरों में महज 18 रन ही दिए. हालांकि वो विकेट लेने से चूक गए थे. फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ मुस्‍ताफिजुर ने चार ओवरों में एक विकेट लेकर महज 12 रन दिए. आज लीग स्‍टेज के अपने चौथे और आखिरी मैच में नेपाल ने चार ओवरों में सिर्फ सात रन ही खर्च किए और तीन विकेट भी निकाले.

यह भी पढ़ें:- तीसरी टीम मिल गई… सुपर-8 में ऑस्‍ट्रेलिया-अफगानिस्‍तान के अलावा इस देश से खेलेगा भारत, जानें पूरा शेड्यूल

मुस्‍ताफिजुर का भारत के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड?
मुस्‍ताफिजुर रहमान के टी20 में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वो इस मामले में इतने ज्‍यादा मजबूत नजर नहीं आते हैं. उन्‍होंने कुल 9 मैचों में भारत का सामना किया. इस दौरान वो केवल चार विकेट ही निकाल पाए. मुस्‍ताफिजुर का इकोनॉमी भी खास अच्‍छा नहीं रहा है. उन्‍होंने इस दौरान करीब नौ की इकोनॉमी से रन पड़वाए. हालांकि टी20 में नौ की इकनोमी को औसत दर्जे का माना जाता है. मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश का यह गेंदबाज चार मैचों में सात विकेट ले चुका है. उनका इकोनॉमी तीन से कुछ अधिक का रहा है. इस वक्‍त वो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

Tags: Icc T20 world cup, India vs Bangladesh, Mustafizur Rahman, Rohit sharma, Staff india

CIBIL Rating खराब हो गया तो न करें चिंता, इन आसान तरीकों से करें ठीक

खराब सिबिल स्कोर का असर आपके लेनदेन पर पड़ता है। ऐसे में यदि आप बैंक से लोन लेते हैं तो खराब सिबिल स्‍कोर के कारण आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कुछ तरीकों से सिबिल स्कोर को सुधारा जा सकता है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 11:06:30 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 11:06:30 AM (IST)

सिबिल स्‍कोर कैसे बढ़ाएं

HighLights

  1. आर्थिक लेन-देन के लिए जरूरी है अच्‍छा सिबिल स्‍कोर
  2. लोन लेने के दौरान बैंक द्वारा देखा जाता है सिबिल स्‍कोर
  3. खराब सिबिल स्‍कोर के कारण लोन लेने में आती है दिक्कत

Enhance CIBIL Rating बिजनेस डेस्क, इंदौर। कई बार हम जरूरत पड़ने पर लोन लेते हैं। यह होम, एजुकेशन या पर्सनल लोन भी हो सकता है। हालांकि, लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। अच्छा सिबिल स्कोर होने पर आसानी से लोन मिल जाता है और लोन लेने की प्रक्रिया भी आसान हो जाती है। वहीं कई बार ईएमआई बाउंस हो जाए तो सिबिल स्कोर खराब भी हो सकता है। यहां आपको बताते हैं कि आखिर सिबिल स्कोर क्या है और यदि यह खराब हो जाए तो इसे फिर से कैसे इंप्रूव किया जा सकता है।

दरअसल Credit score Data Bureau India Restricted (CIBIL) एक क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी है जो कि लोगों के लोन से जुड़ी गतिविधियों को ट्रैक कर इस रेटिंग देती है। इस रेटिंग को ही सिबिल स्कोर कहा जाता है। इस कंपनी को रिजर्व बैंक की ओर से लाइसेंस मिला है।

सामान्य तौर पर कहा जाए तो सिबिल स्कोर या सिविल रेटिंग से यह पता चलता है कि आपका लोन लेने और उसे वापस चुकाने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। सिबिल स्कोर 300 से 900 अंकों के बीच होता है। 300 से 600 अंकों के स्‍कोर से यह माना जाता है कि आपका लोन चुकाने का ट्रैक रिकॉर्ड खराब है, जबकि 750 से अधिक का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है।

naidunia_image

कैसे सुधारे सिबिल स्कोर

समय पर चुकाएं EMI

यदि आप समय पर EMI नहीं चुकाते हैं और आपकी किस्त है कई बाहर बाउंस हो चुकी है, तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आपको EMI समय पर ही जमा करना चाहिए।

तय तारीख पर जमा करें क्रेडिट कार्ड बिल

यदि आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपको इसका बिलज समय पर जमा करना चाहिए। सिबिल स्कोर सुधारने के लिए यह एक अच्छा तरीका माना जाता है।

लोन का गारंटर न बनें

ज्यादा लोगों के गारंटर बनने से भी सिबिल स्‍कोर पर प्रभाव पड़ सकता है। दरअसल, अगर जिस पार्टी के आप गारंटर बने हैं, वह पार्टी अगर डिफॉल्टर हो जाए तो इसका असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप ज्यादा लोगों के गारंटर बनने से बचें।

कैसे चेक करें CIBIL Rating

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर विजिट करें
  • ‘Get your CIBIL Rating’ विकल्प का चुनाव करें
  • यहां मांगी गई जानकारी सब्मिट करें और
  • रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें
  • यहां Go to dashboard सिलेक्ट कर क्रेडिट स्कोर की जांच करें
रेल हादसा अपडेट: पीएम मोदी ने जताया दुख, हेल्पलाइन नंबर जारी, राजधानी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें प्रभावित

देश में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हुआ। कोलकाता जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस को पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन के पास मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी सिग्नल तोड़ते हुए आगे बढ़ी थी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 11:00:13 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 12:18:59 PM (IST)

रेल हादसा अपडेट: पीएम मोदी ने जताया दुख, हेल्पलाइन नंबर जारी, राजधानी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें प्रभावित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना को दुखद बताया और जानकारी दी कि रेल मंत्री दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।

HighLights

  1. कई लोगों के मरने की आशंका
  2. युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी
  3. दिल्ली से रेल मंत्री भी एक्शन में

एजेंसी, कोलकाता (Kanchanjunga Specific)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बड़ा रेल हादसा हुआ है। कोलकाता जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियां पलट गई हैं। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।

दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया,’हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं। कुछ की स्थिति गंभीर है। मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी, जिसके कारण दुर्घटना हुई।

#WATCH | “5 passengers have died, 20-25 injured within the accident. The state of affairs is severe. The incident occurred when a items practice rammed into Kanchenjunga Specific,” says Abhishek Roy, Further SP of Darjeeling Police. pic.twitter.com/5YQM8LdzLo

— ANI (@ANI) June 17, 2024

कंचनजंगा एक्सप्रेस में सवार एक यात्री ने ANI को बताया, ‘जब टक्कर हुई, उस समय मैं बी1 कोच में यात्रा कर रहा था। मुझे बचा लिया गया है, मेरे सिर पर चोट आई है।’

इन ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

20506 राजधानी एक्सप्रेस, 12424 राजधानी एक्सप्रेस, 19602 उदयपुर एनजेपी साप्ताहिक ट्रेन, 12301 वंदे भारत एक्सप्रेस आदि ट्रेन ठाकुरगंज के रास्ते डायवर्ट की गई है।

Kanchanjunga Specific Helpline Quantity

सियालदाह हेल्प डेस्क

  • 033-23508794
  • 033-23833326

naidunia_image

गुवाहाटी हेल्प डेस्क

  • 03612731621
  • 03612731622
  • 03612731623

naidunia_image

लंबडींग हेल्प डेस्क

  • 03674263958
  • 03674263831
  • 03674263120
  • 03674263126
  • 03674263858

naidunia_image

कटिहार हेल्प डेस्क नंबर-

  • 6287801805
  • 09002041952
  • 9771441956

naidunia_image

न्यू जलपाईगुड़ी हेल्प डेस्क

ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी का पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। उन लोगों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। मैंने अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।

naidunia_image

Kiccha Sudeep Darshan Thoogudeepa; Renuka Swamy Homicide Case Response | दर्शन से जुड़े मामले पर बोले किच्चा सुदीप: फैन के हत्याकांड से कन्नड़ इंडस्ट्री बदनाम, पीड़ित के परिवार को न्याय मिले

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने हाल ही में एक्टर दर्शन थूगुदीपा से जुड़े मर्डर केस पर बात की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित रेनुका स्वामी की पत्नी और उनके होने वाले बच्चे को न्याय मिलना चाहिए।

सुदीप ने यह भी कहा इस घटना के चलते लोग कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री पर भी सवाल उठा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि एक बार जब अपराधी को सजा मिलेगी तो इंडस्ट्री को क्लीन चिट मिल जाएगी।

सुदीप ने दर्शन का नाम लिए बिना इस पूरे मामले पर बात की है।

सुदीप ने दर्शन का नाम लिए बिना इस पूरे मामले पर बात की है।

रेनुका स्वामी को न्याय मिलना चाहिए: किच्चा
एक इंटरव्यू में दर्शन का नाम लिए बिना सुदीप ने कहा, ‘हमें सिर्फ वो पता है जो मीडिया हमें दिखा रही है क्योंकि हम जानकारी लेने के लिए पुलिस स्टेशन तो जा नहीं रहे। ऐसा लग रहा है कि पुलिस और मीडिया इस मामले का पूरा सच सामने लाने में जुटी हुई हैं और इसमें को दोराय नहीं हैं।’

सुदीप ने रेनुका स्वामी के परिवार के लिए न्याय की भी मांग की। उन्होंने कहा, ‘रेनुका स्वामी जो सड़क पर मारा गया, उसे न्याय मिलना चाहिए। उसके परिवार को और उसके होने वाले बच्चे को न्याय मिलना चाहिए।

सबसे बड़ी बात यह है कि हम सभी को न्याय पर यकीन है और हमें यकीन है कि इस मामले में न्याय होगा।’

पुलिस हिरासत में एक्टर दर्शन थूगुदीपा। (बीच में)

पुलिस हिरासत में एक्टर दर्शन थूगुदीपा। (बीच में)

‘कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का नाम खराब हुआ है’
सुदीप का यह भी मानना ​​है कि इस हत्याकांड और उसके बाद अभिनेता दर्शन की गिरफ्तारी से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का नाम खराब हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘हर कोई चाहता है कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय हो। इस वक्त माहौल बहुत खराब हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री को भी न्याय मिलना जरूरी है। उम्मीद है कि अपराधी को सजा मिलने के बाद इंडस्ट्री को क्लीन चिट मिल जाएगी।

इंडस्ट्री सिर्फ दो लोगों के नाम से नहीं चलती। इससे हजारों लोग जुड़े हुए हैं। अपराधी को सजा मिलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री भी चैन की सांस ले सकेगी।

एक वक्त था जब दर्शन और सुदीप बेहद करीबी दोस्त माने जाते थे।

एक वक्त था जब दर्शन और सुदीप बेहद करीबी दोस्त माने जाते थे।

कभी करीबी दोस्त थे सुदीप और दर्शन
बताते चलें कि कभी सुदीप और दर्शन करीबी दोस्त हुआ करते थे। दोनों अक्सर साथ स्पॉट किए जाते थे, हालांकि 2017 में किच्चा सुदीप के एक बयान से नाराज होकर दर्शन ने उनसे दोस्ती तोड़ ली थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के झगड़े की वजह एक फिल्म थी। सुदीप की मदद से ही दर्शन को उनकी पहली फिल्म मिली थी, हालांकि जब सुदीप ने एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया तो दर्शन उनसे नाराज हो गए।

सुदीप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पहली बार दर्शन को तब देखा था, जब वो एक फिल्म के सेट पर दूसरे क्रू मेंबर्स के साथ क्लैपबोर्ड लेकर खड़े थे। सुदीप ने कहा था कि उस फिल्म को छोड़ते वक्त उन्होंने मेकर्स को दर्शन को लीड रोल में कास्ट करने का सुझाव दिया था।

दोनों के बीच इतनी खटास हो गई कि मार्च 2017 में दर्शन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो और किच्चा अब एक दूसरे के दोस्त नहीं हैं।

दोनों के बीच इतनी खटास हो गई कि मार्च 2017 में दर्शन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो और किच्चा अब एक दूसरे के दोस्त नहीं हैं।

ट्वीट शेयर कर दी थी जानकारी
जब ये बयान सामने आया तो दर्शन इससे नाराज हो गए और उन्होंने सुदीप से दोस्ती तोड़ ली। इस बात की चर्चा इतनी रही कि दर्शन ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया था कि वो और किच्चा सुदीप अब दोस्त नहीं हैं।

इस हत्याकांड में दर्शन और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा का नाम सामने आया है।

इस हत्याकांड में दर्शन और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा का नाम सामने आया है।

दर्शन पर फैन की हत्या का आरोप
कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा इन दिनों बेंगलुरु के रहने वाले अपने फैन रेनुका स्वामी की हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे हैं। 11 जून को उन्हें और उनकी को-स्टार रह चुकीं पवित्रा गौड़ा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को दर्शन और एक्ट्रेस पवित्रा पर तब शक हुआ जब दोनों क्राइम सीन से निकलते हुए CCTV फुटेज में दिखे।

47 साल के एक्टर दर्शन, कन्नड़ सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं। वे कन्नड़ भाषा की सुपरहिट फिल्मों करिया, कालासिपाल्या, गज, नवग्रह, सारथी, बुलबुल, यजमन, रॉबर्ट, कातेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें 9 बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

मर्डर केस में कन्नड़ एक्टर दर्शन तक कैसे पहुंची पुलिस:4 लोगों ने सरेंडर किया, पैसे मिलने की बात कबूली, CCTV से कहानी साफ हुई

कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा इन दिनों अपने फैन की हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे हैं। 11 जून को उन्हें और उनकी को-स्टार रह चुकी पवित्रा गौड़ा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Gwalior GST Information: कोचिंग संस्थान: जीएसटी की जांच में बुरे फंसे पुराना लेनदेन निकलेगा, एक से पांच लाख जमा

लक्ष्मीबाई कालोनी में दो कोचिंग संस्थान गर्ग और बायोलाजी क्लासेस पर स्टेट जीएसटी छापेमारी के बाद कार्रवाई जारी है। कोचिंग संस्थान टैक्स बचाने के चक्कर में बुरे फंसे हैं, जीएसटी रजिस्ट्रेशन न कराना महंगा पड़ा है। एक कोचिंग संस्था बायोलाजी से पांच लाख रुपये जमा कराए गए हैं, लेकिन यह राशि 20 लाख तक पहुंच सकती है।

By Varun Sharma

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 11:14:09 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 11:14:09 AM (IST)

HighLights

  1. गर्ग व बायोलाजी क्लासेस पर स्टेट जीएसटी की छापेमारी जारी
  2. गर्ग क्लासेस से नहीं मिल सका रिकार्ड, संचालक भी नहीं आ रहे
  3. बायलोजी क्लासेस ने की राशि सरेंडर

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: लक्ष्मीबाई कालोनी में दो कोचिंग संस्थान गर्ग और बायोलाजी क्लासेस पर स्टेट जीएसटी छापेमारी के बाद कार्रवाई जारी है। कोचिंग संस्थान टैक्स बचाने के चक्कर में बुरे फंसे हैं, जीएसटी रजिस्ट्रेशन न कराना महंगा पड़ा है। एक कोचिंग संस्था बायोलाजी से पांच लाख रुपये जमा कराए गए हैं, लेकिन यह राशि 20 लाख तक पहुंच सकती है। वहीं गर्ग क्लासेस के संचालक अभी तक सामने नहीं आए हैं।

जीएसटी अधिकारियों को यह बताया गया है कि वह बाहर हैं। न दस्तावेज चेक हो सके न किसी तरह की राशि सरेंडर हो सकी है। दोनों ही कोचिंग क्लासेस लंबे समय से अपनी कमाई पर 18 प्रतिशत जीएसटी की चोरी कर रहे थे। अब दोनों संस्थानों के स्थापित होने के बाद जब 20 लाख सालाना का टर्नओवर पहुंच गया, तबसे बैंकखातों की पड़ताल की जा रही है जिससे पुरानी पूरी वसूली की जा सके। बता दें कि स्टेट जीएसटी की टीम को इंदौर मुख्यालय से इनपुट मिला था कि ग्वालियर जिले में दो कोचिंग संस्थान गर्ग क्लासेस और बायोलाजी क्लासेस टैक्स चोरी कर रही हैं।

गर्ग क्लासेस के संचालक नीरज गर्ग हैं और बायोलाजी के संचालक डा. मुनीष गुप्ता हैं। दोनों कोचिंग संस्थानों पर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापा मारा और संस्थानों को सील कर दिया था। गर्ग क्लासेस से अभी तक कोई पड़ताल नहीं हो सकी है, इसलिए यह सील रखा गया है। बायोलाजी कोचिंग से पांच लाख की राशि जमा कराई जा चुकी है और अब 19 जून को कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा आशंका यह भी है कि शहर में और भी कोचिंग क्लासेस इस तरह टैक्स चेारी कर सकती हैं, इसको लेकर विभाग आंतरिक तौर पर इनपुट जुटा रहा है।

SL ने बनाया पहाड़ जैसा स्‍कोर, फिर सस्‍ते में NED को निपटाया, WC से बाहर, फिर भी इस सुकून से लौटेंगे देश

नई दिल्‍ली. नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान श्रीलंका की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले में 83 रन से जीत दर्ज की. दोनों ही टीमें सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. श्रीलंका को टूर्नामेंट में आज पहली जीत मिली. उसने नंबर-3 पर रहते हुए अपने वर्ल्‍ड कप अभियान को खत्‍म किया है. उसे पहले साउथ अफ्रीका ने छह विकेट से हराया. इसके बाद बांग्‍लादेश की टीम भी दो विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही. नेपाल के खिलाफ श्रीलंका का मैच बारिश के चलते टाई हो गया था. आज नीदरलैंड पर वनिन्‍दू हसरंगा की कप्‍तानी वाली टीम को जीत मिली.

टी20 वर्ल्‍ड कप में ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका और बांग्‍लादेश ने सुपर-8 में अपनी जगह बनाई है. आज के मैच की बात की जाए तो पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर बैटिंग करने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान नीदरलैंड्स की टीम 17वें ओवर में 118 रन पर ही ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के चरित असलंका मैन ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने पांच छक्‍कों और एक चौके की मदद से खेलते हुए 21 गेंदों पर 46 रन बनाए. इस दौरान उनका स्‍ट्राइकरेट करीब 220 का रहा.

श्रीलंका की विस्‍फोटक बैटिंग
श्रीलंका की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही थी. ओपनिंग बैटर पथुम निसांका शून्‍य पर आउट हुए. दूसरे सलामी बल्‍लेबाज कुसल मेंडिस ने 29 गेंदों पर 46 रन ठोक दिए. कमिंदू मेंडिस ने 17 और धनंजय डी सिल्‍वा ने 26 गेंदों पर 34 रन बनाए. असलंका की शानदार पारी के अलावा एंजिलो मैथ्‍यूज ने 15 गेंदों पर 30 रन और कप्‍तान वनिन्‍दू हसरंगा ने छह गेंदो पर 20 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:- VIDEO: पाकिस्‍तान-आयरलैंड मैच के दौरान हुआ हादसा, कैच लपकने के चक्‍कर में टकराए बाबर के दो साथी, फिर…

नीदरलैंड्स ने टेके घुटने
लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्‍छी रही. 45 रन पर टीम ने पहला विकेट गंवाया. हालांकि इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि पूरी टीम 116 रन तक पहुंचते-पहुंचते ऑलआउट हो गई. नुवान थुशारा ने तीन विकेट लिए. वहीं, वनिन्‍दू हसरंगा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

श्रीलंका इस सुकून से लौटेगा देश…
श्रीलंका की टीम भले ही टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर हो गई हो लेकिन इसके बावजूद उसने टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. वो अगले वर्ल्‍ड कप की भारत के साथ मिलकर संयुक्‍त रूप से मेजबान है. ऐसे में भले ही उसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा हो लेकिन मेजबान होने के नाते वो टूर्नामेंट में हर हाल में खेलेंगे. अगर श्रीलंका की टीम मेजबान नहीं होती तो उसे क्‍वालीफायर रांउड के जरिए ही अगले टूर्नामेंट में जगह बनानी पड़ती.

Tags: Icc T20 world cup, Sri Lanka Cricket Crew, T20 World Cup

Monsoon Replace: जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, दिल्‍ली-उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में बारिश का अनुमान, जानें आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में अब भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है, जिससे लोगों को तपिश से राहत मिल सकती है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 07:44:12 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 08:13:45 AM (IST)

Monsoon Update: जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, दिल्‍ली-उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में बारिश का अनुमान, जानें आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम
मानसून ने सही समय पर केरल में दस्तक दी थी, लेकिन अब कहीं-कहीं रफ्तार धीमी पड़ गई है।

HighLights

  1. देश के बड़े हिस्से में अभी भी मानसून का इंतजार
  2. दिल्ली, यूपी, बिहार में हीट वेव का अलर्ट
  3. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छिटपुट बारिश

Monsoon Replace एजेंसी, नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून के चलते कर्नाटक, केरल और तेलंगाना सहित पूर्वोत्‍तर के असम, मिजोरम और मणिपुर में तेज बारिश हो रही है। जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही हीटवेव का असर भी देखा जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान लोगों को राहत देने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों गर्मी का असर कम हो जाएगा और 18 जून के बाद इससे राहत मिलने की की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून कुछ और क्षेत्रों में आगे बढ़ गया है। जिसके चलते अगले 4 से 5 दिनों में मानसून छत्तीसगढ़ उड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और क्षेत्रों में आगे बढ़ सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 18 जून तक उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है।

यहां चलेगी लू

मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां एक्सट्रीम हीट वेव का असर देखा जा सकता है। विभाग की मानें तो दिल्ली में गंभीर लू की स्थिति देखी जा सकती है। वहीं 18 जून को बादल छाने का अनुमान है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी हीटवेव की संभावना जताई है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने 3 से 4 चार दिनों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी बारिश का अनुमान जताया है। जबकि 6 से 7 दिनों में पूर्वोत्‍तर के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।

naidunia_image

यहां होगी भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार 18 और 19 जून को ओडिशा में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि बिहार, झारखंड और उड़ीसा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Household Images | Sanam Ratansi | जहीर इकबाल के परिवार संग दिखीं सोनाक्षी सिन्हा: शादी की खबरों के बीच हाेने वाली ननद ने शेयर किया फोटो

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस जहीर और उनके फैमिली मेंबर्स के साथ स्पॉट हुई हैं।

जहीर के परिवार के साथ सोनाक्षी सिन्हा। (बाएं से पहली)

जहीर के परिवार के साथ सोनाक्षी सिन्हा। (बाएं से पहली)

जहीर ने भी री-पोस्ट किया फोटो
जहीर की बहन और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रत्नसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में सोनाक्षी अपनी होने वाली सास, ससुर और ननद के साथ नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनम ने हार्ट इमोज बनाया है। इस तस्वीर को सनम के भाई जहीर ने भी री-पोस्ट किया।

बताते चलें कि सनम ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के लिए सोनाक्षी की स्टाइलिंग की थी।

सलमान खान के साथ जहीर इकबाल।

सलमान खान के साथ जहीर इकबाल।

सलमान के करीब है जहीर का परिवार
जहीर के परिवार की बात करें तो उनके पिता इकबाल ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं। वहीं एक्टर की मां होम मेकर हैं। जहीर का एक छोटा भाई भी है जो कंप्यूटर इंजीनयर है। एक्टर का परिवार सलमान खान के बेहद करीब है।

फादर्स डे पर सोनाक्षी ने किया पिता को विश
इसके अलावा रविवार को सोनाक्षी ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें फादर्स डे विश किया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी फादर्स डे, आप मेरी ताकत हो..।’

फादर्स डे पर सोनाक्षी ने पिता के साथ यह फोटो शेयर किया।

फादर्स डे पर सोनाक्षी ने पिता के साथ यह फोटो शेयर किया।

23 जून की सुबह रजिस्टर्ड मैरिज, शाम में पार्टी
सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इसी दिन शाम को मुंबई स्थित बैस्टियन रेस्त्रां में दोनों ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे।

सोनाक्षी का वेडिंग कार्ड, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सोनाक्षी का वेडिंग कार्ड, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में सलमान की फिल्म ‘दबंग’ से की थी। वो अब तक ‘राउडी राठौर’, ‘लुटेरा’, ‘हॉलिडे’, ‘कलंक’, ‘दबंग 3’ और ‘डबल एक्सएल’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

1 मई को रिलीज हुई वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी को फरीदन के रोल में काफी पसंद किया गया है।

खबरें और भी हैं…
Right now in Bhopal: मप्र जनजातीय संग्रहालय में गोंड समुदाय की युवा चित्रकार रेशमा श्याम के चित्रों की प्रदर्शनी

शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर सैन्य फिल्म वैलार इन द स्काइज का प्रदर्शन शाम पांच बजे से किया जाएगा। फिल्म डिवीजन आफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म सन् 1968 वायु सेना की युद्ध में सेवा पर आधारित है।

By Sushil Pandey

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 07:01:00 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 07:01:02 AM (IST)

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शहर में कलात्मक, सांस्कृतिक, सामाजिक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला निरंतर चलता रहता है। साेमवार 17 जून को भी शहर में ऐसी अनेक गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।

बिट्टन मार्केट स्थित नाबार्ड परिसर मेें चल रहे आम महोत्सव में प्रदेश भर से आईं की आम की 11 किस्मों का विक्रय और प्रदर्शन किया जा रहा है। समय सुबह 11 बजे से है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग प्रदर्शनी भवन वीथी संकुल में मई माह के प्रादर्श के रूप में मारा सिरपम शिव (भगवान शिव की एकाष्ट की छवि) को प्रदर्शित किया गया है। इसे सुबह 11 बजे से देखा जा सकता है।

मप्र जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा में गोंड समुदाय की युवा चित्रकार रेशमा श्याम के चित्रों की प्रदर्शनी संयोजित की गई है। प्रदर्शनी को दोपहर 12 बजे से देखा जा सकता है।

शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर सैन्य फिल्म वैलार इन द स्काइज का प्रदर्शन शाम पांच बजे से किया जाएगा। फिल्म डिवीजन आफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म सन् 1968 वायु सेना की युद्ध में सेवा पर आधारित है।

मप्र नाट्य विद्यालय की ओर से मप्र जनजातीय संग्रहालय के सभागार में आयोजित नवागत नाट्य समारोह में नाटक चुकाएंगे नहीं का मंचन किया जाएगा।प्रस्तुति शाम सात बजे से प्रारंभ होगी।