MPL Gwalior: सिंधियाा कप के दूसरे दिन जबलपुर लायंस ने भोपाल लैपर्ड्स को 6 विकेट से हराया, रीवा जैगुआर ने मालवा पैंथर्स को दी शिकस्त

MPL Gwalior: सिंधियाा कप के दूसरे दिन जबलपुर लायंस ने भोपाल लैपर्ड्स को 6 विकेट से हराया, रीवा जैगुआर ने मालवा पैंथर्स को दी शिकस्त

मध्य प्रदेश लीग ‘सिंधिया लीग’ में विजयी आगाज करते हुए जबलपुर लायंस ने पहले लीग मैच में भोपाल लैपर्ड्स को 6 विकेट से हराया। आइपीएल प्लेयर रजत पाटीदार की मालवा पैंथर्स एमपीलीग में लगातार दूसरी बार हारी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 04:50:06 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 06:09:46 AM (IST)

रजत के पैंथर्स फिर हारे, अब रीवा जगुआर ने 66 रनों से हराया

HighLights

  1. एमपी लीग के दूसरे दिन जबलपुर लायंस और भोपाल लैपर्ड्स में मुकाबला
  2. अर्पित ने ठोका अर्द्धशतक, कनिष्क ने छक्का मारकर मैच किया खत्म

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर : मैन आफ द मैच अर्पित गौड़ (77) की कप्तानी पारी और कनिष्क दुबे (40) की उपयोगी पारी से जबलपुर के शेरों (लायंस) ने ग्राम शंकरपुर में जोरदार दहाड़ लगाकर मध्य प्रदेश लीग ‘सिंधिया लीग’ में विजयी आगाज किया। उसने अपने पहले लीग मैच में भोपाल लैपर्ड्स को 6 विकेट से हराया। जीत के लिए मिले 174 रनों का लक्ष्य जबलपुर लायंस ने 16.2 ओवर में पा लिया। कनिष्क ने मिहिर हिरवानी की गेंद पर लाग आन पर जोरदार छक्का लगाकर मैच खत्म किया।

ग्वालियर शंकरपुर क्षेत्र में नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को एमपी लीग के दूसरे लीग मैच में जबलपुर लायंस के खिलाड़ियों ने गेंद के बाद बल्ले पर जोरदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस को कप्तान अर्पित गौड़ और अभिषेक पटेल (14) ने तेज शुरुआत दी। हालांकि, अभिषेक लंबा नहीं खेल सके और अरशद खान को विकेट देकर पवैलियन लौट गए।

कप्तान अर्पित का कनिष्क दुबे ने बढ़िया साथ दिया और तेजी से रन बटोरे। अर्पित ने अर्द्धशतक बनाकर आगे बढ़े ही थे कि मिहिर हिरवानी की फिरकी में फंस गए। अर्पित ने 37 गेंदों में 6 चौके, 6 छक्के लगाकर 77 रनों की धुआंधार पारी खेली। बाद में कनिष्क के साथ सागर सोलंगी (13), अमन भदौरिया (14) ने लायंस की जीत में योगदान दिया। कनिष्क 30 गेंदों में 1 चौका, 3 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली। लैपर्ड्स के मिहिर हिरवानी को दो, मंगेश यादव व अरशद खान को एक-एक विकेट मिला।

गावली की पारी से लैपर्ड्स 150 पार

इससे पहले जबलपुर लायंस के कप्तान अर्पित गौड़ ने टास जीता और भोपाल लैपर्ड्स को क्रीज संभालने का न्यौता दिया। तेज गेंदबाज पुनीत दाते और आर्यन पांडे कप्तान के निर्णय पर खरे और लैपर्ड्स के 25 (5.4 ओवर) रन के स्कोर पर शीर्ष 3 बल्लेबाज आउट कर दिए। अंकुश सिंह 2, सिद्धार्थ पाटीदार 1 और अनिकेत वर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए।

शीर्ष जोड़ी के हर्ष गावली ने एक छोर थामे रखा और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड पर रन टांगते रहे। गौतम रघुवंशी 18 रन के निजी स्कोर पर अंकुर सिंह चौहान ने पगबाधा आउट कर दिया। गावली अर्द्धशतक से 6 रन दूर थे तब आर्यन पांडे ने विकेटकीपर राहुल चंद्रोल से कैंच आउट कराया गावली ने 44 गेंदो में 3 चौके, 2 छक्के लगाकर 46 रन जुझारू पारी खेली।

माधव तिवारी ने 13 गेंद में तेज 27 रन जोड़े। बाद में अरशद खान की 32 और कमल त्रिपाठी की नाबाद 34 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 6/173 रन पर पहुंचाने में योगदान दिया। जबलपुर लायंस के पुनीत दुबे, त्रिपुरेश को दो-दो और आर्यन पांडे, अंकुर सिंह चौहान को 1-1 विकेट मिला।

रजत के पैंथर्स फिर हारे, अब रीवा जैगुआर ने 66 रनों से हराया

हिमांशु और पृथ्वी ने खेली पहली शतकीय साझेदारी आइपीएल प्लेयर रजत पाटीदार की मालवा पैंथर्स एमपीलीग में लगातार दूसरी बार हारी। उसे रविवार को दूधिया रोशनी में खेले गए मैच में रीवा जैगुआर ने 66 रनों से हराया। जैगुआर के कप्तान हिमांशु मंत्री ने पैंथर्स के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवरों में 5/196 रन बनाए। जवाब में पैंथर्स 9/131 रन ही बना सकी।

कार्तिक परिहार (14), चंचल राठौर (16), शुभम शर्मा (12) के बाद कप्तान रजत पाटीदार (10) ने दर्शकों को फिर निराश किया। बाद के बल्लेबाज भी शिवम शुक्ला (20/3), कुलवंत (24/2), कुमार कार्तिकेय सिंह (22/2) की तिकड़ी का सामना नहीं कर सके। इससे पहले कप्तान हिमांशु मंत्री (68) और पृथ्वीराज सिंह तोमर (77) ने पैंथर्स के गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। दोनों ने मैदानों के चारों तरफ आकर्षक शाट लगाकर 150 रनों (14.4 ओवर) की साझेदारी कर जगुआर के बड़े स्कोर की नीव रखी। बाद में शुभम राठौर ने 14, विक्रांत ने 11, हर्ष दीक्षित ने नाबाद 13 रन की पारी खेली।