Gwalior Information: अग्निवीर भर्ती परीक्षा, हर दिन 1000 अभ्यर्थी मैदान पर दिखाएंगे दम
मिली जानकारी के मुताबिक, जुलाई के पहले सप्ताह से प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे। हर दिन 10 अलग-अलग जिलों और अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। रोज करीब औसतन 1000 अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 06:30:05 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 06:40:01 PM (IST)
HighLights
- जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होंगे प्रवेश पत्र
- 2 से 8 अगस्त तक ग्वालियर में होगी भर्ती
- दिव्यांग खेल परिसर में होगी शारीरिक प्रवीणता परीक्षा
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए होने जा रही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में हर दिन औसतन 1000 अभ्यर्थी मैदान पर दमखम दिखाएंगे। जुलाई के पहले सप्ताह से प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे। अब तक की तैयारियों के मुताबिक, हर दिन 10 अलग-अलग जिलों और अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। सबसे पहले जनरल ड्यूटी के अभ्यर्थियों को मैदान में दौड़ाया जाएगा। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए ग्वालियर के दिव्यांग खेल स्टेडियम को चुना गया है। तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है।
जिलों के हिसाब से स्क्रूटनी
सेना ने अभ्यर्थियों की संख्या, जिलों के हिसाब से स्क्रूटनी शुरू कर दी है। दो अगस्त से आठ अगस्त के बीच शारीरिक प्रवीणता परीक्षा होनी है। सेना के अधिकारियों के अनुसार, यहां ग्वालियर सहित 10 जिलों के लगभग आठ हजार अभ्यर्थी शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में भाग लेंगे। हर दिन औसतन 1000 अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी।
15 मिनट का होगा एडिबिलिटी टेस्ट
दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, चिन-अप और जिग-जैग में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों का एडिबिलिटी(सक्षमता) टेस्ट होगा। एडिबिलिटी टेस्ट 15 मिनट का होगा। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मोबाइल पर ही सेना द्वारा लिंक भेजी जाएगी, जिससे प्रश्न पत्र खुल जाएगा। इसमें 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसमें जो अभ्यर्थी सफल होंगे, उन्हीं को मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।
नवंबर में रवाना होगा तीसरा बैच ग्वालियर और चंबल अंचल से अग्नि वीरों का तीसरा बैच इस साल नवंबर में रवाना हो जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को देश के अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटरों पर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। सेना के अधिकारियों का कहना है- नवंबर से अभ्यर्थियों की रवानागी शुरू हो जाएगी। तब तक सारी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाएंगी।

