Sonakshi Sinha as soon as mentioned that her father Shatrughan Sinha by no means needs her to get married | सोनाक्षी सिन्हा का पुराना इंटरव्यू वायरल: शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कहा था-‘पापा तो चाहते ही नहीं कि मैं कभी शादी करूं, मां कहती हैं-अब कर लो’

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों से रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि सोनाक्षी एक्टर जहीर इकबाल से 23 जून को शादी करने जा रही हैं। सोनाक्षी और जहीर ने इस बारे में अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन वेडिंग पार्टी इनवाइट लीक हो चुका है।

पूनम ढिल्लन, हनी सिंह और डेजी शाह जैसे सेलेब्स ने वेडिंग इनवाइट मिलने की पुष्टि की है। इस बीच सोनाक्षी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पिता चाहते ही नहीं कि वो कभी शादी करें।

2021 में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा था, ‘अगर पापा (शत्रुघ्न सिन्हा) का बस चले तो वो तो मुझे कभी शादी न करने दें। मां जरुर कभी-कभी कहती हैं कि अभी तो टाइम हो गया, शादी कर लेना चाहिए लेकिन फिर मैं उन्हें घूरकर देखती हूं तो वो कहती हैं कि अच्छा ठीक है ठीक है।’

सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा।

सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा।

सोनाक्षी ने की थी पेरेंट्स की तारीफ

सोनाक्षी ने इस इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स की तारीफ करते हुए कहा था, ‘मैं बेहद खुश हूं कि पेरेंट्स ने मुझे आजादी दी और मुझ पर शादी करने का दबाव नहीं बनाया। उन्होंने कभी नहीं कहा कि शादी कर लो बेटा।’

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था-‘एक ही तो बेटी है मेरी’

सोनाक्षी की शादी 23 जून को होने की खबरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछले दिनों कहा था, ‘मैं वेडिंग न्यूज पर कंफर्मेशन नहीं दूंगा और न ही इससे इनकार करूंगा। ये समय बताएगा कि आगे क्या होगा। सोनाक्षी को हमेशा मेरा आशीर्वाद है। वो मेरी आंखों का तारा है। वो मेरी इकलौती बेटी है और मेरे बेहद करीब है।

‘सोनाक्षी को अपना पार्टनर चुनने का हक है’

शत्रुघ्न ने आगे कहा था, ‘अगर मेरी बेटी की शादी हो रही है तो मेरा आशीर्वाद उसके साथ है। मैं उसके फैसले और चॉइस को सपोर्ट करूंगा। सोनाक्षी को अपना पार्टनर चुनने का हक है। उसकी शादी पर मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। मैं उसे ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। एक ही तो बेटी है मेरी।’

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा।

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा।

23 को शादी के बाद वेडिंग पार्टी होगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे जिसके बाद एक वेडिंग पार्टी होगी। सोनाक्षी के दोस्त ने कहा, ‘मुझे 23 जून को शादी के जश्न में शामिल होने का इन्विटेशन मिला है। जहां तक मुझे पता है कि दोनों 23 जून की सुबह रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इन्विटेशन में शादी की रस्मों का जिक्र नहीं है, सिर्फ पार्टी होने की बात लिखी गई है। वायरल वेडिंग इनवाइट में भी 23 जून को शादी का जिक्र है और उसके बाद रात 8 बजे से वेडिंग पार्टी होगी।

Jabalpur Information: इंजन की ऊष्मा से बनाया हाइड्रोजन, डीजल के साथ इनटेक कर बढ़ाया माइलेज

विज्ञानियों ने इंजन की ऊष्मा से ही हाइड्रोजन बनाकर डीजल के साथ इनटेक कर माइलेज बढ़ाने का सफल प्रयोग कर लिया है। अब आगे इंजन की डिजाइन बदलने की योजना है। लक्ष्य एक लीटर हाइड्रोजन से कम से कम 100 किलोमीटर का माइलेज निकालना है।

By Pankaj Tiwari

Publish Date: Tue, 18 Jun 2024 03:27:21 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 18 Jun 2024 03:52:44 AM (IST)

Hydrogen produced from engine warmth, consumption with diesel elevated mileage

HighLights

  1. स्वदेशी हाइड्रोजन हायब्रिड इंजन बनाने में जुटे ट्रिपल आइटीडीएम के विज्ञानी
  2. 10 प्रतिशत हाइडोजन मिलाने पर माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर से बढ़कर 35 किलोमीटर मिला
  3. डीजल के साथ इनटेक कर बढ़ाया माइलेज

पंकज तिवारी, नईदुनिया जबलपुर : ग्रीन और क्लीन एनर्जी की दिशा में पारंपरिक ईंधन के विकल्प तैयार करने दुनिया जुटी है। भारत में स्वदेशी हाइड्रोजन हायब्रिड इंजन बनाने की दिशा में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान (ट्रिपलआइटी डीएम) जबलपुर के मैकेनिकल विभाग के विज्ञानी जुटे हैं। विज्ञानियों को इसमें उल्लेखनीय सफलता मिली है।

विज्ञानियों ने इंजन की ऊष्मा से ही हाइड्रोजन बनाकर डीजल के साथ इनटेक कर माइलेज बढ़ाने का सफल प्रयोग कर लिया है। अभी हुए शोध में डीजल के साथ 10 प्रतिशत हाइड्रोजन मिलाया गया, जिसके बाद माइलेज 20 किलोमीटर प्रतिलीटर से बढ़कर 35 किलोमीटर हो गया। इस परियोजना को केंद्र सरकार की तरफ से 48 लाख रुपये मिले हैं।

अब आगे इंजन की डिजाइन बदलने की योजना है। लक्ष्य एक लीटर हाइड्रोजन से कम से कम 100 किलोमीटर का माइलेज निकालना है। इसके लिए एगजेस्टिंग इंजन को माडिफाई किया जा रहा है। यह शोध कार्य इंटरनेशन जनरल आफ हाइड्रोजन एनर्जी (एल्जेबियर-पब्लिकेशन हाउस) और फ्यूल जैसे छह जनरल में प्रकाशित हो चुका है।

मैकेनिकल विभाग के विज्ञानी तुषार चौधरी ने बताया कि हाइब्रिड इंजन विकसित करने के लिए हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए डीजल इंजन से अपशिष्ट ताप के उपयोग की दिशा में अनुसंधान कार्य चल रहा है। यह शोध कार्य एसइआरबी (अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन) द्वारा प्रायोजित है। इंजन पर हाइड्रोजन की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ाकर नतीजे जांचे जा रहे हैं।

उनके अनुसार तीन साल के भीतर उन्हें ऐसा इंजन तैयार करना है जो गाड़ी के विभिन्न उपकरणों से निकलने वाली ऊष्मा (हीट) को हाइड्रोजन में बदल सके। इसके लिए सिर्फ वाहन में कुछ पानी की जरूरत होगी। जिससे आक्सीजन और हाइड्रोजन को अलग कर गाड़ी के ईंधन में बदला जाएगा। विज्ञानी तुषार चौधरी के अनुसार देश में हाइड्रोजन इंजन को लेकर कई जगह कार्य हो रहा है लेकिन ट्रिपलआइटी डीएम में गाड़ी के अंदर की हीट को ही ईंधन में उपयोग करने वाले हाइब्रिड इंजन में पहला काम किया जा रहा है।

प्रदूषण मुक्त रहेगा हाइब्रिड इंजन

पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा। इसमें कार्बन रहेगा ही नहीं इसलिए प्रदूषण नहीं होगा। आने वाले समय में पर्यावरण के लिहाज से ऐसे वाहनों की मांग अधिक होगी। इस नवोन्मेषी परियोजना का लक्ष्य इंजनों से निकलने वाली अपशिष्ट ऊष्मा का उपयोग करके हाइड्रोजन उत्पादन में क्रांति लाना है। तुषार चौधरी ने कहा, “हम यह अनुदान पाकर रोमांचित हैं, जो हमें हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी और इंजन दक्षता की सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाएगा।” “हमारा लक्ष्य एक टिकाऊ, उच्च दक्षता प्रणाली विकसित करना है जो आंतरिक दहन इंजन के पर्यावरणीय प्रभाव को काफी कम कर सकता है।”

ऐसे कार्य करेगी प्रणाली अनुसंधान एक पीईएम (प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन) इलेक्ट्रोलाइज़र के साथ एकीकृत एक कॉम्पैक्ट थर्मो-इलेक्ट्रिक जनरेटर विकसित करने पर केंद्रित है। यह प्रणाली इंजनों से निकलने वाली अपशिष्ट ऊष्मा को बिजली में परिवर्तित करेगी, जिसका उपयोग हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए किया जाएगा। यह अभिनव दृष्टिकोण न केवल इंजन की समग्र दक्षता में सुधार करता है बल्कि उत्सर्जन को भी कम करता है, जिससे यह स्वच्छ और अधिक टिकाऊ परिवहन के लिए एक व्यवहार्य समाधान बन जाता है।

Mandsaur Information: चीतों के नए रहवास गांधी सागर अभयारण्य का बढ़ेगा दायरा, बनेगा नौ सौ वर्ग किमी का बफर जोन

गांधीसागर अभयारण्य 368.62 वर्ग किमी में फैला हुआ है। केंद्र सरकार ईको सेंसेटिव जोन बनाने का गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया है। वन विभाग का मानना है कि भविष्य में चीतों, चीतल के स्वच्छंद विचरण के लिए गांधीसागर अभयारण्य का बड़ा होना जरूरी है।

By Alok Sharma

Publish Date: Tue, 18 Jun 2024 01:11:51 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 18 Jun 2024 01:12:16 AM (IST)

Mandsaur News: चीतों के नए रहवास गांधी सागर अभयारण्य का बढ़ेगा दायरा,  बनेगा नौ सौ वर्ग किमी का बफर जोन
मंदसौर-नीमच जिलों के रिजर्व फारेस्ट

HighLights

  1. गांधी सागर अभयारण्य का दायरा बढ़कर हो जाएगा 1300 वर्ग किमी
  2. क्षेत्र को ईको सेंसेटिव जोन बनाने का गजट नोटिफिकेशन
  3. छह चीतों के रखने के हिसाब तैयार किया गया अभयारण्य

आलोक शर्मा, नईदुनिया. मंदसौर : चीतों के नए रहवास मप्र के गांधी सागर अभयारण्य का दायरा बढ़ाने का निर्णय वन विभाग ने लिया है। इस संदर्भ में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। केंद्र सरकार ने गांधीसागर अभयारण्य की सीमा के बाहर तीन किमी के क्षेत्र को ईको सेंसेटिव जोन बनाने का गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

प्रदेश के वन महकमे ने अभयारण्य के आसपास मंदसौर-नीमच जिलों के रिजर्व फारेस्ट के 900 वर्ग किमी को शामिल कर बफर जोन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। अगर यह हुआ तो वर्तमान में चीतों के रहवास श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के क्षेत्रफल 748.76 वर्ग किमी से भी बड़ा हो जाएगा। वन विभाग का मानना है कि भविष्य में चीतों, चीतल के स्वच्छंद विचरण के लिए गांधीसागर अभयारण्य का बड़ा होना जरूरी है।

गांधीसागर अभयारण्य का रेंज

गांधीसागर अभयारण्य 368.62 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यह पूर्व दिशा में राजस्थान के कोटा जिले से व रावतभाटा व भैसरोड़ गढ़ सेंचुरी से मिलता है। उत्तर में नीमच जिले के साथ ही राजस्थान का चित्तौड़गढ़ जिला है। अभयारण्य में आ रहे चीतों व अन्य वन्य प्राणियों के लिए जगह कम होने से अब नीमच जिले के मनासा और रामपुरा रेंज के 750 वर्ग किमी और मंदसौर जिले की भानपुरा रेंज के 150 वर्ग किमी से अधिक के रिजर्व फारेस्ट को बफर जोन बनाने की सिफारिश की गई है। इससे वन्य प्राणियों के भ्रमण के लिए 1300 वर्ग किमी का क्षेत्र हो जाएगा। मालूम हो कि बफर जोन वह क्षेत्र होता है, जहां वन्य जीवों के लिए वातावरण तैयार किया जाता है। उन्हें ऐसा नहीं लगे कि वे जंगल के बाहर हैं। इन क्षेत्रों से गांव भी नहीं हटाए जाते हैं।

अभी छह चीतों को रखेंगे

सूत्रों के मुताबिक अफ्रीकी चीतों की तीसरी खेप अक्टूबर के बाद कभी भी आ सकती है। गांधीसागर को अभी छह चीतों के रखने के हिसाब तैयार किया गया है। यहां 64 वर्ग किमी में आठ क्वारंटाइन बाड़े बनाए गए हैं। दो बाड़े रिजर्व में रहेंगे। कुछ माह पहले अफ्रीकी दल और पिछले माह केन्या का दल भी निरीक्षण कर चुका है।

गांधीसागर अभयारण्य के आसपास 900 वर्ग किमी का बफर जोन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें मंदसौर जिले के भानपुरा व नीमच जिले के मनासा रामपुरा का रिजर्व फारेस्ट शामिल हैं।

संजय रायखेरे, डीएफओ, मंदसौर।

फुर्ग्युसन की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी, न्यूजीलैंड की आखिरी मैच में दमदार जीत, टी20 वर्ल्ड कप से जीत से विदाई

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप से जीत के साथ विदाई ली है. टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हो चुकी केन विलियमसन की टीम ने आखिरी लीग मैच में न्यू पापुआ गिनी के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्द की. लॉकी फुर्ग्युसन की घातक गेंदबाजी के आगे पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएनजी की टीम महज 78 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत का हासिल किया.

आईसीसी टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड की टीम को आखिरी मैच में जीत की खुशी हासिल हुई. अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच हारने के बाद टीम को युगांडा के खिलाफ जीत नसीब हुई थी. सुपर 8 की उम्मीदों तो वेस्टइंडीज के खिलाफ भी शर्मनाक हार से झटका लगा और टीम पहले दौर से बाहर हो गई. आखिरी मुकाबले में पीएनजी के खिलाफ टीम पूरे फॉर्म में नजर आई.

फुर्ग्युसन की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी
न्यू पापुआ गिनी के खिलाफ आखिरी लीग मैच में सम्मान बचाने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए तेज गेंदबाज लॉकी फुर्ग्युसन ने रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की. इस मुकाबले में 4 ओवर करने के बाद बिना एक भी रन दिए 3 विकेट हासिल की. यह टी20 विश्व कप में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है

FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 24:02 IST

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, 57 सेकेंड के Video में मस्ती के मूड में आए नजर

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप-2024 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वह ग्रुप-ए में टॉप कर सुपर-8 का हिस्सा बन गई है। टीम इंडिया अब अमेरिका से निकलकर सुपर-8 के मैच वेस्टइंडीज में खेलेगी। टीम वेस्टइंडीज में अफगानिस्तान का सामना करेगी। मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आए। बीसीसीआई ने वीडियो एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, जिसमें सभी खिलाड़ी वॉलीबॉल खेलते दिखे।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 06:52:54 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 06:59:12 PM (IST)

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, 57 सेकेंड के Video में मस्ती के मूड में आए नजर
टीम इंडिया ने खेला वॉलीबॉल।

HighLights

  1. वेस्टइंडीज में टीम इंडिया खेलेगी सुपर-8 के मैच
  2. टीम इंडिया का अफगानिस्तान से होगा सामना
  3. मैच से पहले मस्ती के मूड में दिखे खिलाड़ी

खेल डेस्क, इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार खेल रही है। उसने सुपर-8 में अपना कब्जा जमा लिया है। भारत को वेस्टइंडीज में अफगानिस्तान के खिलाफ भिड़ना है। इस मैच की तैयारी से पहले टीम इंडिया मस्ती के मूड में नजर आई।

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड के लिए अभी तक अपने सभी मैचों को अमेरिका में ही खेला है। अब उनका सामने वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में अफगानिस्तान के साथ होगा। यहां पहुंचकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कोचिंग स्टाफ के साथ मस्ती की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बीच पर खिलाड़ियों ने लिए मजे

बीसीसीआई ने एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट कर क्रिकेट फैन्स को तोहफा दिया है। इसमें विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद व संजू सैमसन वॉलीबॉल का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। इसमें उनका साथ सपोर्ट स्टाफ ने भी दिया है। बीच पर भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती देखते ही बन रही है। इस 57 सेकेंड के वीडियो में भारतीय खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला नहीं हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक अजेय रही है। उसने लीग चरण के तीनों मैचों में जीत हासिल की है। आयरलैंड को पहले मुकाबले ने टीम इंडिया हराया था। उसके बाद पाकिस्तान से काफी करीबी मुकाबले में जीत हासिल की। तीसरा मैच में अमेरिका से सामना हुआ। इंडिया ने अमेरिका को भी हरा दिया था। कनाडा के साथ चौथा मैच बारिश के कारण बर्बाद हो गया

प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगी चुनाव, राहुल गांधी ने चुनी रायबरेली सीट, मल्लिकार्जुन खड़गे का एलान

राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने वायनाड सीट को दिया है। ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व ने प्रियंका गांधी को वायनाड से चुनाव लड़ाने का एलान किया है। वह पहली बार चुनावी राजनीति का हिस्सा बनेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसका एलान किया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 07:31:51 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 07:53:56 PM (IST)

प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगी चुनाव, राहुल गांधी ने चुनी रायबरेली सीट, मल्लिकार्जुन खड़गे का एलान
प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव।

HighLights

  1. राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के लिए छोड़ी वायनाड सीट।
  2. वायनाड पर बहुत जल्द चुनाव आयोग करेगा उपचुनाव का एलान।
  3. वायनाड में फिर दिखेगी कांग्रेस वर्सेज लेफ्ट की लड़ाई।

एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं। वह वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगी। राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के लिए वायनाड सीट छोड़कर रायबरेली सीट को चुना है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी जानकारी दी।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं वायनाड का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होने से बहुत खुश हूं। मैं उन्हें उनकी (राहुल गांधी) अनुपस्थिति महसूस नहीं होने दूंगी। मैं कड़ी मेहनत करूंगी और सभी को खुश करने और अच्छा प्रतिनिधि बनने की पूरी कोशिश करूंगी। मेरा रायबरेली और अमेठी से बहुत पुराना रिश्ता है और इसे तोड़ा नहीं जा सकता है। मैं भी अपने भाई की मदद रायबरेली और वायनाड में करूंगी।

#WATCH | Congress chief Priyanka Gandhi Vadra says, “I’m very blissful to have the ability to symbolize Wayanad and I cannot allow them to really feel his (Rahul Gandhi’s) absence. I’ll work onerous and I’ll attempt my finest to make everybody blissful and be a great consultant. I’ve a really previous… pic.twitter.com/Ii7kcrrlKC

— ANI (@ANI) June 17, 2024

वायनाड का मैं और प्रियंका रखेंगे ध्यान- राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने जा रही हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह चुनाव जीतने वाली हैं। वायनाड के लोग सोच सकते हैं कि उनके पास 2 संसद सदस्य हैं। एक मेरी बहन हैं और दूसरा मैं हूं। मेरे दरवाजे वायनाड के लोगों के लिए हमेशा खुले हैं। मैं वायनाड के हर एक व्यक्ति से प्यार करता हूं।

वायनाड और रायबरेली से भावनात्मक रिश्ता- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि मेरा वायनाड और रायबरेली से भावनात्मक रिश्ता है। मैं पिछले 5 साल से वायनाड से सांसद था। मैं लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मैं भी समय-समय पर आपसे मिलता रहूंगा। मेरा रायबरेली से पुराना रिश्ता है। मुझे खुशी है कि मुझे फिर से उनका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह एक कठिन निर्णय था।

Kannada Actor Darshan Fan Homicide Case Replace | Renukaswamy | कन्नड़ एक्टर ने बेरहमी से की फैन की हत्या: पोस्टमार्टम में खुलासा; चोट के 15 निशान, प्राइवेट पार्ट पर हमला, चेहरे को कुत्तों ने नोंचा

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा अपने ही फैन रेणुकास्वामी के हत्या के मामले में जेल में हैं। इस केस में एक नया अपडेट सामने आया है। रेणुकास्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई दूसरे राज भी खोल दिए हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेणुकास्वामी के शरीर पर 15 जगह चोट के निशान पाए गए हैं। इतना ही नहीं हत्या से पहले रेणुकास्वामी को इलेक्ट्रिक शॉक से लंबे वक्त तक टॉर्चर किया गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा- रेणुकास्वामी की निर्मम हत्या की गई
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेणुकास्वामी की बेरहमी से हत्या की गई है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस अधिकारियों को सौंप दी गई, जिसके आधार पर आगे की जांच जारी है।

सूत्रों ने कहा कि रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि मृतक के शरीर पर 15 जगह चोट के निशान थे। मृतक के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया गया था और वहां से खून भी बह रहा था।

इसके अलावा मृतक के सिर पर भी गंभीर चोट लगी थी। हाथ-पैर, पीठ, पेट और छाती से भी खून बह रहा था। मृतक पर लड़की के टुकड़े और बेल्ट से भी हमला किया गया था। गंभीर हमले के कारण शरीर में खून के थक्के जमने से रेणुकास्वामी की मौत हो गई थी।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह भी पता चला कि शव के चेहरे और दूसरे कुछ हिस्सों को कुत्तों ने खा लिया था।

ये तस्वीर मृतक रेणुकास्वामी की है।

ये तस्वीर मृतक रेणुकास्वामी की है।

केस में पुलिस ने की एक और गिरफ्तारी
पुलिस सूत्र ने बताया कि इस केस में एक नए व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी का नाम धनराज है, जो पेशे से एक केबल वर्कर है। धनराज को कथित तौर पर एक अन्य आरोपी नंदीश ने बेंगलुरु के एक गोदाम में बुलाया था, जहां उसने मृतक को इलेक्ट्रिक शॉक देने के लिए एक डिवाइस बनाने की प्लानिंग की थी। पुलिस ने उस डिवाइस को जब्त कर लिया है।

अब पढ़िए कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा ने अपने ही फैन रेणुकास्वामी की हत्या क्यों और कैसे की…
मृतक रेणुकास्वामी दर्शन के फैन क्लब का मेंबर था। जनवरी 2024 में कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा ने दर्शन के साथ अपनी 10वीं एनिवर्सरी मनाई थी। इससे दोनों का रिलेशनशिप विवादों में आ गई, क्योंकि दर्शन पहले से शादीशुदा हैं।

24 जनवरी को पवित्रा ने इस पोस्ट के जरिए रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी।

24 जनवरी को पवित्रा ने इस पोस्ट के जरिए रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी।

इस खबर से रेणुकास्वामी काफी नाराज था। वह लगातार पवित्रा को मैसेज कर दर्शन से दूर रहने को कह रहा था। शुरुआत में पवित्रा ने उसके मैसेज इग्नोर किए, लेकिन बाद में रेणुका आपत्तिजनक मैसेज करके धमकियां देने लगा। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, पवित्रा ने दर्शन को रेणुका की हत्या के लिए उकसाया। उसे सजा देने के लिए कहा।

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, 8 जून को चित्रदुर्गा इलाके से कुछ लोगों ने रेणुकास्वामी को किडनैप कर लिया था। अगले दिन 9 जून को कामाक्षीपाल्या इलाके में एक अपार्टमेंट के पास रेणुका की लाश मिली थी। सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड ने देखा था। नाले में कुछ कुत्ते एक लाश को घसीट रहे थे। गार्ड ने कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन में कॉल कर घटना की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, बॉडी मेडिकल स्टोर में काम करने वाले रेणुकास्वामी की थी।

पुलिस को इस मामले में सबसे पहले शक एक्टर दर्शन के फैन एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रघु दर्शन उर्फ राघवेंद्र पर शक हुआ। लिहाजा रघु को उनके दो साथियों के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।

कर्नाटक पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के हवाले से 11 जून को बताया, ‘राघवेंद्र ने रेणुकास्वामी को चित्रदुर्गा इलाके से किडनैप किया था। फिर आरआर नगर के पट्टनवड्डागेरे के गोडाउन में ले गया। जहां उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद राघवेंद्र ने रेणुका की बॉडी कामाक्षीपाल्या इलाके में नाले में फेंक दी। जब पुलिस ने क्राइम सीन के आसपास की जांच की तो उन्हें CCTV फुटेज में एक्टर दर्शन और एक्ट्रेस पवित्रा क्राइम सीन से निकलते दिखे। रात 11 बजे से 3 बजे तक दोनों के मोबाइल नंबर उसी एरिया में एक्टिव थे।

क्राइम सीन से लाल थार से निकलते हुए दर्शन और पवित्रा।

क्राइम सीन से लाल थार से निकलते हुए दर्शन और पवित्रा।

इसके बाद 11 जून को एक्टर दर्शन और पवित्रा की गिरफ्तारी की गई। रेणुकास्वामी के हत्या के मामले में अब तक कुल 17 लोगों को गिरफ्तारी की जा चुकी है।

कौन हैं दर्शन थूगुदीपा
47 साल के एक्टर दर्शन, कन्नड़ सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं। वो कन्नड़ भाषा की सुपरहिट फिल्मों करिया, कालासिपाल्या, गज, नवग्रह, सारथी, बुलबुल, यजमन, रॉबर्ट, कातेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें 9 बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

इस खबर से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें…

मर्डर केस में कन्नड़ एक्टर दर्शन तक कैसे पहुंची पुलिस:4 लोगों ने सरेंडर किया, पैसे मिलने की बात कबूली, CCTV से कहानी साफ हुई

दर्शन से जुड़े मामले पर बोले किच्चा सुदीप:फैन के हत्याकांड से कन्नड़ इंडस्ट्री बदनाम, पीड़ित के परिवार को न्याय मिले

Ambikapur Information : सवाई माधोपुर में बंधक बनाए गए पहाड़ी कोरवा युवक छुड़ाए गए

Ambikapur Information : प्रशासन एवं पुलिस की सक्रियता से राजस्थान के सवाई माधोपुर के नजदीकी क्षेत्र में बंधक के रूप में काम कर रहे मैनपाट के चार पहाड़ी कोरवा युवाओं की सकुशल घर वापसी हुई। युवाओं को प्रशासनिक देखरेख में सर्किट हाउस अंबिकापुर लाया गया और निगरानी में यहां से घर भेजा गया।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 10:52:42 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 10:59:25 PM (IST)

नईदुनिया न्यूज, अंबिकापुर : प्रशासन एवं पुलिस की सक्रियता से राजस्थान के सवाई माधोपुर के नजदीकी क्षेत्र में बंधक के रूप में काम कर रहे मैनपाट के चार पहाड़ी कोरवा युवाओं की सकुशल घर वापसी हुई। युवाओं को प्रशासनिक देखरेख में सर्किट हाउस अंबिकापुर लाया गया और निगरानी में यहां से घर भेजा गया। इस दौरान अंबिकापुर प्रवास पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भी सर्किट हाउस में इन युवाओं से मुलाकात की और इस अवसर पर मौजूद कलेक्टर विलास भोसकर एवं एसपी योगेश पटेल को इस तरह के मामलों पर नजर रखने के निर्देश दिए।

एसडीएम मैनपाट के अनुसार जिले के मैनपाट क्षेत्र के मालतीपुर गांव के चार नाबालिग युवकों को ग्राम चिरगा के फिलिम नामक व्यक्ति द्वारा ज्यादा मजदूरी वेतन का लालच देकर ले जाया गया था। किंतु वहां ले जाकर उन्हें कम वेतन दिया जा रहा था। साथ ही मालिक के द्वारा गृह जिले वापस नहीं आने दिया जा रहा था। दबाव बनाकर बंधक श्रमिकों के रूप में काम कर रहे युवकों ने किसी तरह परिवार से संपर्क किया और घर वापस आने में आ रही कठिनाई से अवगत कराया। यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आते ही चारों युवकों के सुरक्षित घर वापसी की कार्रवाई शुरू की गई। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को बहला फुसलाकर दूसरे राज्यों में काम करने ले जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश कलेक्टर विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम ने कार्रवाई की और प्रशासन की टीम के संयुक्त प्रयास से सोमवार को सभी युवक सुरक्षित अपने घर पहुंचाए गए हैं।

मामले में कानूनी सहायता लेते हुए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर भोसकर ने जिले में इन मामलों को रोकने प्रशासनिक टीम को पुलिस की टीम के साथ अलर्ट होकर काम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसे गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को बहला फुसलाकर दूसरे राज्यों में काम करने के लिए ले जाने वाले व्यक्तियों पर जांच करके कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

काम की खबर: रिफंड योजना के तहत दुकानदार ने नहीं लौटाई राशि, अब देने होंगे 64 हजार रुपये

भोपाल की एक महिला ने रिफंड स्कीम का फायदा लेकर अंबाजी ज्वेलर्स के यहां से आभूषण खरीदे थे। 2 साल बाद जब महिला ज्वेलरी वापस करने पहुंची तो दुकानदार ने उन्हें 3 साल बाद आने के लिए कहा। इस पर महिला ने जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत की।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 10:36:32 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 17 Jun 2024 10:36:32 PM (IST)

काम की खबर: रिफंड योजना के तहत दुकानदार ने नहीं लौटाई राशि, अब देने होंगे 64 हजार रुपये

HighLights

  1. जिला उपभोक्ता आयोग ने सुनाया निर्णय
  2. सराफा दुकान संचालक पर कार्रवाई
  3. महिला ने उपभोक्ता आयोग में की थी शिकायत

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। सराफा दुकान संचालक ग्राहकों को लुभाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं निकालते हैं। ऐसी ही एक योजना के ग्राहक को 49 हजार रुपये का चूना लगा, तो उन्होंने जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत की। यहां सुनवाई के बाद उपभोक्ता के पक्ष में फैसला देते हुए ज्वेलरी रिफंड कर पूरी राशि लौटाने का आदेश दिया।

ये है पूरा मामला

दरअसल भोपाल के चूनाभट्टी क्षेत्र निवासी आशिमा सक्सेना ने मालवीय नगर स्थित अंबाजी ज्वेलर्स के खिलाफ वर्ष 2019 में याचिका लगाई थी। महिला ने 15 जून 2019 को यहां से एक अंगूठी, पेंडेंट और एक चेन खरीदी थी। यह ज्वेलरी उन्होंने रिफंड फॉर ज्वेलरी पर्चेस्ड स्कीम के तहत खरीदी।

इसके तहत दो साल बाद ज्वेलरी वापस करने पर महिला को राशि मिल जाती। इसके लिए महिला को रसीद और एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। जब दो साल बाद महिला ने पेंडेंट और रिंग वापस कर राशि देने की मांग की, तो दुकानदार ने उन्हें 3 साल बाद आने के लिए कहा। इस पर उन्होंने जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत की।

naidunia_image

आयोग की अध्यक्ष गिरिबाला सिंह, सदस्य अरुण प्रताप सिंह व अंजुम फिरोज की बेंच ने दुकान संचालक को रिंग व पेंडेंट लौटाए जाने पर कुल 64 हजार रुपये वापस देने का निर्णय सुनाया। इसमें ज्वेलरी के बदले 49 हजार रुपये सहित 15 हजार रुपये मानसिक क्षतिपूर्ति राशि देने के आदेश दिए।

पाकिस्तान को हराने वाली टीम के खिलाड़ी को रोहित शर्मा के कोच ने किया तैयार, टी20 वर्ल्ड कप में किया उलटफेर

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में मेजबान अमेरिका ने जबरदस्त खेल दिखाया है. टीम ने पाकिस्तान जैसी ताकतवर आंकी जा रही टीम को हराकर उलटफेर किया. टीम ने सुपर 8 में जगह बनाई. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही अमेरिकी टीम का हिस्सा बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने उनके करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

31 वर्षीय हरमीत ने दो अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अमेरिका जाने से पहले आयु वर्ग टूर्नामेंटों में मुंबई के लिए खेले. वह अब अमेरिकी टीम के सदस्य है जिसने टी20 विश्व कप में अपने पहले ही प्रयास में सुपर आठ चरण में जगह बनाई. पीटीआई से हरमीत ने कहा, ‘‘मैं इस यात्रा में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों और विशेष रूप से दिनेश लाड सर को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरी प्रतिभा को सबसे पहले लाड सर ने पहचाना जो मेरे स्कूल के दिनों में कोच और मेंटर थे (रोहित शर्मा उसी स्कूल में पढ़ते थे).’’

उन्होंने कहा, ‘‘असल में उन्होंने ही मुझे अपने स्कूल में शामिल होने की सलाह दी थी. वहां उन्होंने मुझे वह सब कुछ दिया जो वह संभवत: दे सकते थे.’’

हरमीत ने कहा कि लाड के बिना उनकी प्रगति संभव नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्वामी विवेकानंद स्कूल में दाखिला लिया. हमने कई रिकॉर्ड तोड़े, तब उपनगरों में क्रिकेट नहीं था, लेकिन अब पीछे मुड़कर देखने पर यह सब एक सपने जैसा लगता है. हमने स्कूल में जो कुछ भी हासिल किया, वह लाड सर के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता था. जिस जुनून के साथ उन्होंने हम पर काम किया और पद्माकर शिवालकर सर तथा प्रवीण आमरे सर के अंतर्गत बेहतर प्रशिक्षण के लिए हमें शिवाजी पार्क जिमखाना भेजकर जो समर्पण दिखाया, वह काबिले तारीफ है.’’

Tags: Rohit sharma, T20 World Cup