Sonakshi Sinha as soon as mentioned that her father Shatrughan Sinha by no means needs her to get married | सोनाक्षी सिन्हा का पुराना इंटरव्यू वायरल: शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कहा था-‘पापा तो चाहते ही नहीं कि मैं कभी शादी करूं, मां कहती हैं-अब कर लो’
12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों से रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि सोनाक्षी एक्टर जहीर इकबाल से 23 जून को शादी करने जा रही हैं। सोनाक्षी और जहीर ने इस बारे में अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन वेडिंग पार्टी इनवाइट लीक हो चुका है।
पूनम ढिल्लन, हनी सिंह और डेजी शाह जैसे सेलेब्स ने वेडिंग इनवाइट मिलने की पुष्टि की है। इस बीच सोनाक्षी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पिता चाहते ही नहीं कि वो कभी शादी करें।
2021 में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा था, ‘अगर पापा (शत्रुघ्न सिन्हा) का बस चले तो वो तो मुझे कभी शादी न करने दें। मां जरुर कभी-कभी कहती हैं कि अभी तो टाइम हो गया, शादी कर लेना चाहिए लेकिन फिर मैं उन्हें घूरकर देखती हूं तो वो कहती हैं कि अच्छा ठीक है ठीक है।’

सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा।
सोनाक्षी ने की थी पेरेंट्स की तारीफ
सोनाक्षी ने इस इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स की तारीफ करते हुए कहा था, ‘मैं बेहद खुश हूं कि पेरेंट्स ने मुझे आजादी दी और मुझ पर शादी करने का दबाव नहीं बनाया। उन्होंने कभी नहीं कहा कि शादी कर लो बेटा।’
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था-‘एक ही तो बेटी है मेरी’
सोनाक्षी की शादी 23 जून को होने की खबरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछले दिनों कहा था, ‘मैं वेडिंग न्यूज पर कंफर्मेशन नहीं दूंगा और न ही इससे इनकार करूंगा। ये समय बताएगा कि आगे क्या होगा। सोनाक्षी को हमेशा मेरा आशीर्वाद है। वो मेरी आंखों का तारा है। वो मेरी इकलौती बेटी है और मेरे बेहद करीब है।
‘सोनाक्षी को अपना पार्टनर चुनने का हक है’
शत्रुघ्न ने आगे कहा था, ‘अगर मेरी बेटी की शादी हो रही है तो मेरा आशीर्वाद उसके साथ है। मैं उसके फैसले और चॉइस को सपोर्ट करूंगा। सोनाक्षी को अपना पार्टनर चुनने का हक है। उसकी शादी पर मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। मैं उसे ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। एक ही तो बेटी है मेरी।’

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा।
23 को शादी के बाद वेडिंग पार्टी होगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे जिसके बाद एक वेडिंग पार्टी होगी। सोनाक्षी के दोस्त ने कहा, ‘मुझे 23 जून को शादी के जश्न में शामिल होने का इन्विटेशन मिला है। जहां तक मुझे पता है कि दोनों 23 जून की सुबह रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इन्विटेशन में शादी की रस्मों का जिक्र नहीं है, सिर्फ पार्टी होने की बात लिखी गई है। वायरल वेडिंग इनवाइट में भी 23 जून को शादी का जिक्र है और उसके बाद रात 8 बजे से वेडिंग पार्टी होगी।










