रक्तदान करते व उपस्थित संस्था के सदस्य सात वर्ष पूर्ण होने और विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा मेडिकल कालेज कोरबा में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया।
By Pradeep Barmaiya
Publish Date: Solar, 16 Jun 2024 03:18:19 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 16 Jun 2024 03:18:19 PM (IST)
रक्तदान करते व उपस्थित संस्था के सदस्य
नईदुनिया न्यूज, कोरबा : आमजनों के सहयोग से संचालित छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी ने सफलतम सात वर्ष पूर्ण कर लिया है। सेवा से राष्ट्रनिर्माण का उद्देश्य लेकर जमीनी स्तर पर संस्था के प्रत्येक सेवा साथी राष्ट्र को सशक्त करने में लगे हैं व अपने प्रयासों से अनगिनत बंधुओं को खुशियां बांट रहे हैं। संस्था पूर्ण रूप से समाज के सहयोग से ही संचालित है इसलिए समाज के दानवीरों की इस सेवा कार्य को गति देने में अहम भूमिका है।
समाज के प्रत्येक दान के सदुपयोग से ही संस्था सेवा कार्य कर रही है। सात वर्ष पूर्ण होने और विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा मेडिकल कालेज कोरबा में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान 52 लोगों ने अपना रक्तदान किया। इसके साथ ही सभी ने हर तीन माह में स्वेच्छा से रक्तदान करने का शपथ लिया।
रक्तदान शिविर में कोरबा जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एसएन केशरी ने सभी रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस शिविर ब्लड बैंक प्रभारी डा जीएस जात्रा, लैब टेक्नीशियन संतोष सिंह, भगवती कोशले, गीता पटेल, उमा कर्ष और सफाई कर्मचारी सूरज का विशेष सहयोग रहा। संस्था के सभी सेवा साथी समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाते रहने का संकल्प लिया।