इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी का रेट 71950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी का रेट 87000 रुपये प्रति किलो रहा। वहीं चांदी के सिक्का 950 रुपये प्रति नग के में बिका। मध्य प्रदेश के इंदौर सराफा बाजार, रतलाम सराफा बाजार और उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 15 Jun 2024 08:16:52 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 15 Jun 2024 08:20:26 AM (IST)
Indore Gold Worth: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को सटोरियों की छुटपुट पूछताछ बनी रही। इसके असर से शाम तक सोना वायदा मजबूती पर टिका रहा। कॉमेक्स पर सोना 2319 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते इंदौर में सोना केडबरी 150 रुपये सुधरकर 71950 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि बाजार में गहनों में कारोबार बेहद सुस्त बना हुआ है।
इसके अलावा डॉलर में उछाल के कारण सोने में ज्यादा तेजी की स्थिति नहीं बन पा रही है। वहीं चांदी वायदा 26 सेंट घटकर 29.32 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते इंदौर में चांदी घटकर 87000 रुपये प्रति किलो रह गई। ज्वेलर्स का मानना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने से मुद्रास्फीति में कुछ कमी आने की उम्मीद कम हो गई।
हालांकि सोने ने सप्ताह के दौरान कुछ बढ़त दर्ज की। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2319 डालर तक जाने के बाद 2321 डालर और नीचे में 2301 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 29.06 डालर तक जाने के बाद 29.15 और नीचे में 28.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
Indore Gold Charges: इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
इंदौर सराफा में सोना केडबरी रवा नकद में 71950 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 73400 रुपये और सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) का रेट 67200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। गुरुवार को सोना 71800 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 87000 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 89200 रुपये और चांदी टंच का रेट 87100 रुपये प्रति किलो रहा। इंदौर सराफा बाजार में चांदी सिक्का 950 रुपये प्रति नग में बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 87100 रुपये के रेट पर बंद हुई थी।
Ujjain Gold Charges: उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 72000 रुपये, सोना रवा 71900 रुपये, चांदी पाट 87500 रुपये और चांदी टंच का रेट 87600 रुपये रहा, यहां चांदी के सिक्के का रेट 800 रुपये प्रति नग रहा।
Ratlam Gold Charges: रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 88300 रुपये, टंच 88400 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 73500 रुपये और सोना रवा का रेट 73450 रुपये रहा। (आरटीजीएस भाव)।