स्कूल के पालक समूह में शेयर की गई 26 पेज की पीडीएफ फाइल में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की क्लास में पढ़ाए जाने वाली बुक सूची की जानकारी दी गई है। इन बुक्स में एनसीईआरटी की बुक्स के अलावा 29 पब्लिकेशन की किताबों को शामिल किया है।
By Madanmohan malviya
Publish Date: Sat, 15 Jun 2024 06:43:50 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 15 Jun 2024 06:43:50 PM (IST)
HighLights
- स्कूल प्रबंधन से पूछताछ कर तैयार की रिपोर्ट, जांच के बाद होगी कार्रवाई
- पालकों को बताया था खास दुकान से खरीदें किताब और यूनिफार्म
- वाट्सएप समूह में भेजी गई जानकारी पर जिला प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई
नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। गोविंदपुरा क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को क्वीन मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर छापा मारा। यहां टीम ने अभिभावकों के बयान लिए और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार की है। इसी रिपोर्ट के आधार पर जांच चल रही है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से खास दुकानों से किताबें और यूनिफार्म खरीदने के लिए कहा है।यह जानकारी शिक्षक के मोबाइल नंबर से पालकों को स्कूल के वाट्सएप समूह में भेजी गई थी। इसके बाद ही जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई शुरू की है।
जानकारी के अनुसार स्कूल के वाट्सएप समूह में भेजे मैसेज में छात्रों और पालकों को अपने बच्चों की किताब की खरीदी साहित्य सरोवर आनंद नगर और यूनिफार्म गुप्ता स्टोर गांधी मार्केट पिपलानी से खरीदने को कहा गया था। मैसेज के साथ 26 पेज वाली एक पीडीएफ फाइल शेयर की गई है। इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों की किताबें, पब्लिशर और बुक की कीमत बताई गई है।इस मैसेज के प्रसारित होने के बाद स्कूल टीचर अनीता नायर को काल कर पालक समूह में विशेष दुकान से किताब और यूनिफार्म खरीदी का मैसेज भेजने के बारे में पक्ष जानना चाहा, लेकिन, उन्होंने काल नहीं उठाया।
सूची में 29 पब्लिकेशन की किताबें शामिल
स्कूल के पालक समूह में शेयर की गई 26 पेज की पीडीएफ फाइल में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की क्लास में पढ़ाए जाने वाली बुक सूची की जानकारी दी गई है। इन बुक्स में एनसीईआरटी की बुक्स के अलावा 29 पब्लिकेशन की किताबों को शामिल किया है। इसे अलग-अलग कक्षा के छात्रों को खरीदने के लिए पालकों से कहा है।26 पेज की सूची में शामिल प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों की कीमत भी लिखी है लेकिन कोर्स में शामिल एनसीईआरटी की किताब की कीमत सूची में नहीं बताई है। स्कूल प्रबंधन ने किताबों की सूची में यह व्यवस्था निजी प्रकाशकों से मिली किताबों की कीमत की सूची के आधार पर किया गया है।
एनसीईआरटी की एक भी बुक कोर्स में नहीं
स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के कोर्स में एक भी बुक एनसीईआरटी की शामिल नहीं की गई है। इन कक्षा के कोर्स में सभी किताबें प्राइवेट पब्लिकेशन शामिल की गई है। जबकि राज्य सरकार ने निजी स्कूलों को अपने कोर्स में एनसीईआरटी की किताबों को शामिल करने के निर्देश दिए हुए हैं।
इनका कहना है
क्वीन मैरी स्कूल के वाट्सएप समूह द्वारा पालकों को विशेष दुकान से किताबें, यूनिफार्म आदि शिक्षण सामग्री खरीदने के लिए पालकाें से कहा जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्कूल पहुंचकर प्रबंधन के बयान दर्ज किए गए है। साथ ही पालकों के भी बयान लिए गए हैं। कुछ दस्तावेज हमने स्कूल से मांगे हैं जो उपलब्ध नहीं थे।इसके लिए उन्हें एक दिन का समय दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रवीश श्रीवास्तव, एसडीएम गोविंदपुरा