PM Modi Italy: इटली में जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, इन तस्वीरों की दुनियाभर में हो रही चर्चा

WorldPM Modi Italy: इटली में जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, इन तस्वीरों की दुनियाभर में हो रही चर्चा

इटली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रिंडिसि हवाई अड्डे से भारत के लिए रवाना हुए। इससे पहले पीएम ने G7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ वन टू वन मुलाकात भी की।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 15 Jun 2024 03:16:43 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 15 Jun 2024 03:20:21 AM (IST)

इटली के लोगों और सरकार को आतिथ्य के लिए पीएम ने दिया धन्यवाद

HighLights

  1. जी 7 शिखर सम्मेलन में कई दिग्गज नेताओं से मिले पीएम मोदी
  2. पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ भी की बैठक
  3. देर रात भारत के रवाना होने से पहले पीएम ने दिया बड़ा संदेश

एजेंसी, इटली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे है। इस दौरान पीएम ने आउटरीच सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि भारत की जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार सेवा का मौका दिया। पीएम ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के लिए राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले पहले कुछ देशों में से एक है। इस रणनीति के तहत इस वर्ष A.I मिशन लॉन्च किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के कई दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत को आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्था के लिए उनका धन्यवाद। हमने वाणिज्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों में भारत-इटली संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। हमारे देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे।”

naidunia_image

पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन से मुलाकात के बाद कहा “यह हमेशा खुशी की बात है…”

इटली में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

naidunia_image

प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की।

naidunia_image

पीएम ने शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। पीएम ने लिखा कि ” मैं लोगों की सेवा करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूं। साथ ही उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया।”

naidunia_image

देर रात भारत के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद इटली रवाना होते समय एक्स पर एक पोस्ट किया।पीएम ने ट्वीट कर लिखा, “अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। हमारा लक्ष्य साथ मिलकर ऐसे समाधान तैयार करना है जो वैश्विक समुदाय को लाभ पहुंचाए और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण करे।” पीएम ने आगे लिखा, ” मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।”

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles