Chhindwara Crime : आरोपित की पहचान स्थापित कर चिन्हित् कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी शीघ्र ही की जा रही है। डीआइजी छिंदवाड़ा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इस प्रकार की फेक आईडी पर दिये जा रहे प्रलोभन या पैसों के लेन-देन आदि से बचें। किसी प्रकार की अनुचित मांग पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें।
By Ashish Mishra
Publish Date: Thu, 13 Jun 2024 01:30:12 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 13 Jun 2024 01:30:12 PM (IST)
HighLights
- घटना कुछ माह पुरानी है पर शिकायत अब हुई है।
- डीआइजी ने टीम एक्टिव कर मामला दर्ज किया है।
- टीकमगढ़ पुलिल को इस संबंध में सूचित किया।
Chhindwara Crime : नई दुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। टीकमगढ़ जिले के एक युवक ने छिंदवाड़ा डीआइजी सचिन अतुलकर की फेक आइडी बनाई फिर एक महिला को अपने जाल में फंसाया। टीकमगढ़ बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और पैसे भी ऐंठे। घटना कुछ माह पुरानी है पर शिकायत अब हुई है। छिंदवाड़ा डीआइजी सचिन अतुलकर ने अपनी टीम को एक्टिव करके मामला दर्ज कर लिया है।
डीआइजी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया
शिकायत संज्ञान में आते ही गंभीरता से लेते हुये डीआइजी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया जिसमें उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल प्रियंका पांडेय, थाना प्रभारी महिला थाना, थाना प्रभारी कोतवाली, साइबर सेल प्रभारी व अन्य स्टॉफ शामिल किया गया।
टीकमगढ़ पुलिल को इस संबंध में सूचित किया
एसआइटी टीम के द्वारा शिकायतकर्ता से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी लेकर तत्काल इंटरनेट मीडिया मॉनिटरिंग सेल की मदद से आरोपित के बारे में संपूर्ण जानकारी का संकलन किया गया। पीड़िता के कथन के आधार पर महिला थाना में एफआइआर दर्ज कर मेडिकल कराकर टीकमगढ़ पुलिल को इस संबंध में सूचित किया गया, जहां थाना देहात अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
अनजान व्यक्ति की भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार ना करें
पुलिस ने कहा कि इंटरनेट मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, व्हाट्सएप) पर अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार ना करें। इंटरनेट मीडिया पर अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी, फोटो/वीडियो शेयर ना करें ताकि आपके द्वारा दी गई जानकारी का दुरुपयोग ना हो। इंटरनेट मीडिया पर आनलाइन अपिरचित मित्रों से कभी एकांत में मिलने न जाएं क्यों कि ऐसा करने से आपकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है। सभी प्रकार के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म को उपयोग करते समय प्राइवेसी सेंटिंग कर के रखें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।