Kuwait Constructing Fireplace: कुवैत के बिल्डिंग में काल बनी आग, 41 लोगों की मौत, मृतकों में कई भारतीय

WorldKuwait Constructing Fireplace: कुवैत के बिल्डिंग में काल बनी आग, 41 लोगों की मौत, मृतकों में कई भारतीय

Kuwait Constructing Fireplace: कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में आग लग गई। इसमें 41 लोगों के मरने की खबर है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा कुवैत के समयानुसार सुबह 6 बजे हुआ। इमारत के किचन में लगी आग तेजी से पूरे इमारत में फैल गई।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 12 Jun 2024 05:42:59 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 12 Jun 2024 05:42:59 PM (IST)

दक्षिण कुवैत के मंगाफ में इमारत में लगी आग।

एएनआई, नई दिल्ली।। Kuwait Constructing Fireplace: कुवैत के मंगाफ शहर में श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में बुधवार को आग लग गई। इस हादसे में करीब 41 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कई भारतीय भी शामिल है। भीषण आग बुधवार सुबह छह मंजिला बिल्डिंग की किचन में लगी। बताया जा रहा है कि इमारत में 160 लोग रहते थे, जो सभी एक ही कंपनी में काम करते हैं। न्यूज एजेंसी रायटर के हवाले से एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी। उसका इस्तेमाल श्रमिकों के आवास के लिए किया जाता था।

भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

बड़ी संख्या में वहां श्रमिक थे। कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आग की दुखद घटना के संबंध में दूतावास ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965 65505246 शुरू किया है। अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए हेल्पलाइन नंबर से जुड़ें। दूतावास हर संभव सहायता के लिए तैयार है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles