नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत हुए 10 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. करीब 20 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम ने भी 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की है. आज 12 जून को भारत का सामना अमेरिका से होना है. यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा. ग्रुप ए में अमेरिका भी ऐसी टीम रही है जिसने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI.
यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपनी पिछली प्लेइंग XI के साथ सफल रही है. ऐसे में किसी भी टीम में बदलाव की संभावना नहीं है. दोनों टीम में किसी खिलाड़ी को भी किसी तरह की इंजरी भी नहीं है.ऐसे में समझा जा सकता है कि दोनों टीम में बदलाव की संभावना कम है.
अमेरिका और भारत दोनों टीमें ग्रुप ए में है. दोनों टीमों ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. भारत के खाते में भी 4 प्वाइंट हैं और अमेरिका के खाते में भी 4. हालांकि, भारत का नेट रन रेट अच्छा है. इस कारण वे पहले नंबर पर है. वहीं, अमेरिका का नेट रन रेट भी अच्छा है लेकिन भारत से कम होने के कारण वे दूसरे स्थान पर हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
अमेरिका की टीम: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रीज गोउस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुष केंजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान
Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, T20 World Cup, Staff india
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 06:56 IST