VIDEO: अफरीदी को पता था पाकिस्तान को भारत हराएगा? युवराज सिंह देने गए थे बधाई लेकिन शाहिद बोले- 40 रन बहुत होते हैं…

VIDEO: अफरीदी को पता था पाकिस्तान को भारत हराएगा? युवराज सिंह देने गए थे बधाई लेकिन शाहिद बोले- 40 रन बहुत होते हैं…

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम ने एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम को धूल चटाया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बाबर आजम की ब्रिगेड को टू्र्नामेंट के इतिहास के सबसे छोटा बनाकर भी रोक दिया. भारत ने 119 रन का स्कोर खड़ा किया था और पाकिस्तान की टीम 113 रन ही बनाने दिया. इस मैच को लेकर युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी के बीच की बातचीत सामने आई है. पूर्व पाकिस्तानी ने बताया कि उनको लग रहा था उनकी टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी.

टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप में लगातार दो जीत के साथ अपने दूसरे दौर में जगह लगभग पक्की कर ली है. वहीं पाकिस्तान की टीम का हाल उल्टा है. बाबर आजम की टीम को लगातार दो हार मिली है और वो टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी थी. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने एक छोर पर डटकर 31 गेंद पर 40 रन की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 20 रन बनाए. हारिस राउफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट चटकाए. मोहम्मद आमिर ने दो विकेट चटकाए.