Sehore Information: जमीन के लिए सीहोर में पेड़ पर बैठा किसान, ग्रामीणों ने जनसुनवाई में भेजा

Sehore Information: जमीन के लिए सीहोर में पेड़ पर बैठा किसान, ग्रामीणों ने जनसुनवाई में भेजा

सीहोर में किसान की कब्जे वाली भूमि पर सीहोर के दबंग ने जबरन कब्जा कर लिया जिससे परेशान किसान ने विरोध दर्ज कराते हुए मंगलवार को पेड़ पर चढ़ गया और घंटों पेड़ पर बैठा रहा।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 12 Jun 2024 01:54:27 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 12 Jun 2024 01:54:27 AM (IST)

HighLights

  1. सीहोर में अपनी माँग को लेकर पेड़ पर बैठा किसान,
  2. कलेक्ट्रेट पहुंचे पीड़ित ने कब्जा हटवाकर कृषि भूमि दिलाए जाने की मांग की
  3. भूमि पर दबंग ने जबरन कब्जा कर लिया

नईदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर : अपनी जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए परेशान किसान ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। वह मंगलवार को पेड़ पर चढ़ गया और घंटों पेड़ पर बैठा रहा। ग्रामीणों ने बमुश्किल उसको समझा बुझाकर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई के लिए सीहोर भेजा। आरोप है कि किसान की कब्जे वाली भूमि पर सीहोर के दबंग ने जबरन कब्जा कर लिया है। किसान लंबे समय से कृषि भूमि पर अपना कब्जा दर्ज कराने की मांग कर रहा है, लेकिन राजस्व विभाग किसान की मांग को पूरा नहीं कर रहा है।

कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम धबोटी के किसान बाबूलाल पुत्र सुंदर लाल प्रजापति ने बताया कि ग्राम धबोटी तहसील सीहोर की भूमि खसरा नंबर 63 रकबा 6.70 हेक्टेयर में से 0.809 हेक्टेयर 2 एकड़ कृषि भूमि पर उसका परिवार 1980 से लगातार कृषि कार्य कर रहा था। इस भूमि पर काबिज होकर भूमिहीन की श्रेणी में राजस्व विभाग में नाम दर्ज था। परिवार के द्वारा राजस्व शुल्क भी जमा किया जा रहा था, लेकिन वर्ष 2018 में पिता सुंदर लाल की मृत्यु के बाद तत्कालीन पटवारी ने सीहोर के एडवोकेट से साठगांठ करके कब्जेदार किसान का नाम कटवा दिया।

इस भूमि पर अब किसी और का कब्जा है और टिनशेड सहित ट्यूवेल खनन भी करा लिया है। जबकि हकदार गरीब किसान दर-दर की ठोकरे खा रहा है। पीड़ित किसान ने कई बार तहसील कार्यालय में आवेदन दिया है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। किसान बाबूलाल ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने और कृषि भूमि पर कब्जा दर्ज कर जुर्माना नोटिस कर कब्जा हटवाकर कृषि भूमि दिलाए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन