पाकिस्तान की टीम को पहले अमेरिका ने सुपर ओवर में मात दी.फिर भारत के धुरंधरों ने बाबर आजम एंड कंपनी को धूल चटाई.लीग स्टेज पर हर ग्रुप में 5 टीमें हैं, जिसमें से केवल दो सुपर-8 में जाएंगी.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना तीसरा मैच कनाडा के खिलाफ खेल रही है. पाकिस्तान के बॉलर्स ने कनाडा के सामने शुरुआत में खूब रन लुटाए। हालांकि बाद में पाकिस्तान की टीम ने वापसी की। सात ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 43 रन है. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले कनाडा को बैटिंग के लिए बुलाया है. न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर यह मुकाबला खेला जा रहा है. कनाडा के कप्तान साद बिन जफर ने कहा कि वो भी अगर टॉस जीतते तो पहले बॉलिंग करना पसंद करते. इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर 137 रन है.
ने जा रही है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम इस वक्त पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है. उसे पहले मैच में अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इससे पहले की वो इस हार से उबर पाते, बाबर आजम एंड कंपनी को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम के लिए कनाडा के खिलाफ मैच करो-मरो जैसा है. अगर मैदान पर आज कोई उलटफेर देखने को मिलता है तो पाकिस्तान औपचारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.
हालांकि ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान की टीम आज जीत भी जाती है तो उनकी बात बन जाएगी. इसके बाद उन्हें अपने अगले मैच में आयरलैंड को भी हराना होगा. इसके बाद यह उम्मीद करनी होगी कि भारत की टीम अमेरिका को बुरी तरह से हरा दे. इतना ही नहीं पाकिस्तान को यह भी आस लगानी होगी कि अमेरिका की टीम आयरलैंड के खिलाफ अपना लीग मैच हार जाए. तब जाकर बेहतर रन रेट के आधार पर पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में पहुंच सकती है.
पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर.
कनाडा का प्लेइंग इलेवन: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन.
Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, Pakistan cricket workforce, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 18:29 IST