नवनीत, परगट, दिलप्रीत, निखिल, श्रेयस… आज पाकिस्‍तान का कनाडा के इन क्रिकेटर्स से पड़ेगा पाला, हारे तो काम तमाम

नवनीत, परगट, दिलप्रीत, निखिल, श्रेयस… आज पाकिस्‍तान का कनाडा के इन क्रिकेटर्स से पड़ेगा पाला, हारे तो काम तमाम

हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान का सामना आज पाकिस्तानी मूल के कप्‍तान से है. कनाडा के प्‍लेइंग-11 में 5 भारतीय मूल के क्रिकेटर्स भी मौजूद हैं.पाकिस्‍तान अगर कनाडा से हारा तो टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो जाएगा.

नई दिल्‍ली. बाबर आजम की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान की टीम को आज टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में कनाडा का सामना करना है. पाकिस्‍तान के लिए यह मैच करो-मरो जैसा है. जरा सी चूक उनके सुपर-8 में पहुंचने के मंसूबों पर पानी फेर सकती है. अमेरिका से मिली हार के बाद पाकिस्‍तान को अगले ही मैच में भारत के सामने शिकस्‍त झेलनी पड़ी. ये कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर पाकिस्‍तान की टीम का मुकाबला आज भारत से है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि कनाडा की टीम में एक या दो नहीं बल्कि पांच प्‍लेयर भारतीय मूल के हैं. इतना ही नहीं टीम के कप्‍तान साद बिन जफर पाकिस्‍तानी मूल के हैं. वो मूल रूप से पाकिस्‍तान के पंजाब के गुजरांवाला के रहने वाले हैं.

नवनीत धालीवाल कनाडा की टीम के ओपनिंग बैट्समैन हैं. चंडीगढ़ में जन्‍मे धालीवाल ने अमेरिका के खिलाफ खेले गए अपने टी20 वर्ल्‍ड कप मैच में अर्धशतक ठोका था. उनके बैट से छह चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 44 गेंदों पर 61 रन निकले थे. ऑलराउंडर परगत सिंह मूल रूप से पंजाब के रोपड़ के रहने वाले हैं. वो कनाडा की टीम में नंबर-3 पर बैटिंग करते हैं. ठीक ठाक बैटिंग के साथ-साथ परगत ऑफ स्पिन बॉलिंग भी करते हैं.

यह भी पढ़ें:- न्‍यूयॉर्क में कनाडा ने जो कर दिखाया वो IND-PAK भी नहीं कर सके, इस टीम ने बनाया सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड

श्रेयस मोव्वा ने 200 की स्‍ट्राइकरेट से बनाए रन
आज पाकिस्‍तान के खिलाफ कनाडा की टीम में विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी भारतीय मूल के श्रेयस मोव्वा संभालेंगे. 30 साल के मोवा नंबर-5 पर बैटिंग करते हैं. अमेरिका के खिलाफ मैच में उन्‍होंने 16 गेंदों पर 32 रन की विस्‍फोटक पारी खेली थी. इस दौरान उन्‍होंने दो चौके और इतने ही छक्‍के भी लगाए. भारतीय मूल के दिलप्रीत सिंह कनाडा की टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं. नंबर-6 पर विस्‍फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. 29 साल के ऑफ स्पिनर निखिल दत्‍त भी कनाडा की टीम का हिस्‍सा हैं.

कनाडा के पास पाकिस्‍तानी कप्‍तान
पाकिस्‍तान को अगर ये मैच जीतना है कि पाकिस्‍तानी कप्‍तान और प्‍लेइंग-11 में मौजूच पांच भारतीय मूल के क्रिकेटर्स के खिलाफ मजबूत रणनीति के साथ उतरना होगा. अन्‍यथा बाबर आजम एंड कंपनी का टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने का सपना चूर-चूर हो जाएगा.

Tags: Canada Information, Icc T20 world cup, Pakistan cricket staff, T20 World Cup