T20 World Cup: पाकिस्तान को हराया, अब किस टीम से होगा भारत का अगला मैच? प्वाइंट टेबल में दे रही टक्कर

T20 World Cup: पाकिस्तान को हराया, अब किस टीम से होगा भारत का अगला मैच? प्वाइंट टेबल में दे रही टक्कर

नई दिल्ली. भारत ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया. एक समय ऐसा था कि वे आसानी से जीत जाएंगे. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी के कारण ऐसा नहीं हुआ. भारत ने उनके जबड़े से जीत छीन ली. ऋषभ पंत ने भी बल्ले से महत्वपूर्ण पारी खेली थी. भारत ने अब तक 2 मैच जीत लिए हैं. अब सवाल ये है कि भारतीय टीम का अगला मैच कब और किस टीम से है. भारत का अगला मैच यूएसए से है.

भारतीय टीम अपना अगला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 12 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों टीमें ग्रुप ए में है. दोनों टीमों ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. भारत के खाते में भी 4 प्वाइंट हैं और अमेरिका के खाते में भी 4. हालांकि, भारत का नेट रन रेट अच्छा है. इस कारण वे पहले नंबर पर है. वहीं, अमेरिका का नेट रन रेट भी अच्छा है लेकिन भारत से कम होने के कारण वे दूसरे स्थान पर हैं.

IND vs PAK T20 World Cup: 3-13, 19 में उलझा पाकिस्तान, नहीं देखा होगा ऐसा गजब का संयोग

पहली बार भिड़ंगें भारत-अमेरिका

भारत और अमेरिका की टीमें पहली बार टी20 विश्व कप में भिड़ेगी. सिर्फ वर्ल्ड कप में ही बल्कि भारत और अमेरिका ने आज तक टी20 का कोई भी मैच नहीं खेला है. ये दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आएंगी. भारत और अमेरिका टी20 के अलावा टेस्ट या वनडे फॉर्मेट में भी कभी आमने सामने नहीं आई है. देखना दिलचस्प होगा कि पहली भिड़ंत में कौन सी टीम बाजी मारती है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

यूएसए की टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रालवकर, शैडली वान शल्कविक , स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर

Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup, Staff india, United States of America