SA vs BAN Stay Updates: बांग्‍लादेश को हराकर सुपर-8 में प्रवेश करना चाहता है साउथ अफ्रीका, थोड़ी देर में टॉस

SA vs BAN Stay Updates: बांग्‍लादेश को हराकर सुपर-8 में प्रवेश करना चाहता है साउथ अफ्रीका, थोड़ी देर में टॉस

हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीका और बांग्‍लादेश ग्रुप-डी का हिस्‍सा हैं.अफ्रीका टेबल टॉपर है जबकि बांग्‍लादेश दूसरे स्‍थान पर हैइस ग्रुप में श्रीलंका, नेपाल और नीदरलैंड्स जैसी टीमें हैं.

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप में आज साउथ अफ्रीका और बांग्‍लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक दूसरे का मुकाबला करेंगी. इसी पिच पर कल भारत और पाकिस्‍तान के बीच लो-स्‍कोरिंग मैच खेला गया है. साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप डी की टेबल टॉपर है. उसने पहले श्रीलंका को छह विकेट से मात दी. इसके बाद नीदरलैंड केा चार विकेट से हराया. साउथ अफ्रीका सुपर-8 में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

उधर, बांग्‍लादेश की बात की जाए तो यह उनका टूर्नामेंट में दूसरा ही मैच है. नजमुल हुसैन शांतो की कप्‍तानी वाली बांग्‍लादेश की टीम ने श्रीलंका को महज दो विकेट से करीबी शिकस्‍त दी थी. अगर आज साउथ अफ्रीका अपना मैच जीत लेता है तो वो सुपर-8 में अपनी जगह लगभग पक्‍की कर लेगा. वहीं, बांग्‍लादेश अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगा. इसी ग्रुप में नीदरलैंड्स और नेपाल जैसी टीमें भी हैं.

FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 18:28 IST