नई दिल्ली. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया है. भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी. तब ऐसा लगा कि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को जीत दिला दी. यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने टी20 मैचों में 120 रन से छोटे स्कोर को डिफेंड किया है. यह टी20 वर्ल्ड कप में भी सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करने का संयुक्त रिकॉर्ड है. श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2014 में एक बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन के लक्ष्य का बचाव कर चुकी है.
एक टीम पर सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड
यह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सातवीं जीत है. इनमें एक जीत बॉलआउट की भी शामिल है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2007में टाई होने के बाद हुआ था. इसके साथ ही भारत टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक विरोधी को 7 बार हराने वाला पहला देश बन गया है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं. पाकिस्तान की टीम इनमें से सिर्फ एक मैच जीत सकी है.
पाकिस्तान की यह दूसरी हार
भारत यह मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर आ गया है. पाकिस्तान की यह दूसरी हार है. पाकिस्तानी टीम अमेरिका से पहले ही हार चुकी है. दो हार के बाद उसका सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. अमेरिका 4 अंक के साथ दूसरे और कनाडा (2) तीसरे नंबर पर है. आयरलैंड (0) की टीम पाकिस्तान की तरह एक भी मैच नहीं जीती है और पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है.
ऋषभ पंत रहे टीम इंडिया के टॉप स्कोरर
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच में बाबर आजम की टीम ने टॉस जीता. बाबर ने भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. रोहित और विराट ने एक ओवर बैटिंग की, जिसमें आठ रन आए. जिसके बाद फिर से बारिश शुरू हो गई. ब्रेक के बाद लौटी भारतीय टीम ने बैटिंग में निराश किया. ऋषभ पंत (42) और अक्षर पटेल (20) को छोड़ दें तो कोई भी बैटर 15 रन की संख्या भी नहीं छू सका. पूरी भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
पाकिस्तान ने की अच्छी शुरुआत
120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की. उसने एक समय 14 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बना लिए थे. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से मैच जीत लेगा. तभी जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान (31) को क्लीन बोल्ड कर दिया. स्कोर 4 विकेट पर 80 रन हो गया.
बुमराह ने रिजवान को बोल्ड कर पलटा मैच
मोहम्मद रिजवान के आउट होने के बाद तो पाकिस्तान का एक भी बैटर क्रीज पर नहीं टिक सका. पाक बैटर आते-जाते रहे और उनसे लक्ष्य दूर होता रहा. आखिरी ओवर शुरू हुआ तो पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और एक विकेट भी लिया. इस तरह भारत ने 6 रन से मैच जीत लिया.
Tags: Icc T20 world cup, India Vs Pakistan, Indian Cricket Crew, Quantity Sport, T20 World Cup, Crew india
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 07:07 IST