भारत-पाकिस्‍तान मैच देखने पहुंचे न्‍यूयॉर्क, तभी MCA चीफ अमोल काले की हो गई मौत, क्‍या है वजह?

भारत-पाकिस्‍तान मैच देखने पहुंचे न्‍यूयॉर्क, तभी MCA चीफ अमोल काले की हो गई मौत, क्‍या है वजह?

नई दिल्‍ली. न्‍यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर जब एक तरफ भारत की टीम पाकिस्‍तान के धुरंधुरों का लोहा ले रही थी, तभी वहां मैदान में मैच देखने पहुंचे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले भी थे. इस कांटे की टक्‍कर के बीच अमोल काले को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच एमसीए के सचिव अजिंक्य नाइक और पदाधिकारी सूरज समत के साथ देखा था. अमोल काले ने अपने कार्यकाल के दौरान मुंबई के  वानखेड़े स्‍टेडियम में विश्व कप 2023 के मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी, जिसमें भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल भी शामिल है.

अमोल काले के अध्‍यक्ष रहते ही मुंबई क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023-24 अपने नाम करने में सफल रही. मुंबई क्रिकेट सर्केट में काले एक बड़ा नाम हैं. वो स्ट्रीट प्रीमियर लीग की कोर कमेटी में भी थे और उनकी योजना मुंबई टी20 लीग को पुनर्जीवित करने की थी. वह उस समय भी प्रभारी थे, जब एमसीए ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया था कि मुंबई के खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा अपने प्‍लेयर्स को दी जाने वाली मैच फीस के बराबर ही मैच फीस मिलेगी. संके नाइक मौजूदा वक्‍त में उपाध्यक्ष हैं और उनके मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का अंतरिम प्रभार संभालने की संभावना है.

अमोल काले की तस्‍वीर मुंबई क्रिकेट स्‍टेडियम से सामने भी आई थी. इस तस्‍वीर में वो एमसए के अन्‍य सदस्‍यों के साथ मुकाबले का लुत्‍फ उठाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुकाबले के बाद उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा. आनन फानन में उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. भारत और पाकिस्‍तान के बीच यह मैच बेहद कांटे का रहा. टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान केा 120 रनों का लक्ष्‍य दिया. बाबर आजम एंड कंपनी इस लक्ष्‍य को नहीं बना सकी. भारत को छह रन से जीत मिली.

FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 20:14 IST