पाकिस्तान के पास आज भारत को हराने का अच्छा मौका था. जसप्रीत बुमराह ने बाबर आजम के इस सपने को चकनाचूर कर दिया. रोहित शर्मा एंड कंपनी ये मैच जीतकर टेबल टॉपर बन गई है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम जब भारत के खिलाफ न्यूयॉर्क के मैदान में उतरी तो 119 रन का छोटा लक्ष्य देखकर एक बार तो बाबर आजम के धुरंधरों के मन में यह बात जरूर आई होगी कि यह मुकाबला वो आसानी से अपने नाम कर लेंगे. हालांकि जसप्रीत बुमराह सहित भारतीय बॉलर्स ने मिलकर मैच को पाकिस्तान की पकड़ से दूर पहुंचा दिया. अंत में भारत को छह रन से करीबी जीत मिली. जस्सी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. आइये हम आपको इस मुकाबले के 5 टर्निंग प्वाइंट्स के बारे में बातते हैं, जिसने फैन्स की सांसे थाम दी.
ऋषभ पंत का विकेट: यूं तो भारतीय विकेटकीपर बैटर को मुकाबले में कई जीवनदान मिले लेकिन वो इसके बावजूद भी रुके नहीं और तेजी से रन बनाते रहे. एक छोर पर टीम इंडिया अपने विकेट गंवा रही थी लेकिन अपने आक्रामक अंदाज में पंत चौके छक्के लगाते रहे. ऋषभ पंत जब आउट हुए तब स्कोर 96 रन पर छह विकेट हो गया था. लगभग तमाम बड़े बैटर्स वापस डगआउट लौट चुके थे. पंत ने छह चौकों की मदद से 31 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली.
भारत ने 7 रन पर गंवाए 4 विकेट: भले ही विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल सस्ते में आउट हो गए हों लेकिन इसके बावजूद ऋषभ पंत अन्य बैटर्स के साथ मिलकर तेजी से रन बना रहे थे. भारत ने 89 रन से 96 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने चार विकेट गंवा दिए. जिसके चलते मैच का रुख पलट गया और टीम इंडिया 119 रन पर ऑलआउट हो गई.
जसप्रीत बुमराह ने कराई भारत की वापसी: मोहम्मद रिजवान लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इस मुश्किल पिच पर धीरे-धीरे स्कोर को चला रहे थे. दूसरे छोर के बैटर्स के साथ छोटी-छोटी साझेदारी के दम पर वो पाकिस्तान को जीत की ओर आगे ले जा रहे थे. 15वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी अटैक पर लगाया. उन्होंने पहली ही गेंद पर रिजवान को बोल्ड कर दिया. यहां से पाकिस्तान की टीम मैच में पिछड़ती चली गई. जस्सी ने अपने चार ओवरों में महज 14 रन दिए और तीन विकेट भी निकाले.
यह भी पढ़ें:- ‘तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर का’ नारे पर ऋषभ पंत ने किया रिएक्ट, मुस्कुराते हुए बोले- इस तरह की चीजें…
अक्षर पटेल ने नहीं बनने दिए रन: यूं तो अक्षर पटेल ने महज दो ओवर डाले और एक विकेट ही अपने नाम किया. अक्षर की गेंदबाजी की खासबात यह है कि उन्होंने अपने दूसरे ओवर में महज दो रन दिए. मैच में ये वो वक्त था, जहां से भारत पड़ोसी देश पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा था. ये पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए बेहद आसान थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने पाकिस्तान के बैटर्स को रोककर रखा.
हार्दिक पंड्या के वो 2 विकेट: हार्दिक पंड्या ने मैच में अपने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट लिए. जब पाकिस्तान के बैटर्स लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रनों की रफ्तार को बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे, तभी हार्दिक ने बाबर आजम की टीम को झटके पर झटका देकर रोक दिया. पहले आठ गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे फखर जमा, विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. फिर शादाब खान को भी अपनी उछाल भरी गेंदबाजी के दम पर हार्दिक ने डगआउट का रास्ता दिखाया.
Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, IND vs PAK, India vs Pakistani, Jasprit Bumrah, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 05:46 IST